आलिया भट्ट ने 6 नवंबर को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। जन्म के बाद से ही आलिया-रणबीर की बेटी को देखने के लिए बी-टाउन सेलेब्स का तांता लगा हुआ है। बेटी की एक झलक देखने के लिए उनके करीबी बेहद एक्साइटेड हैं। हालांकि, इसी बीच खबरें आ रही हैं कि आलिया-रणबीर अपनी बेटी को लेकर काफी कन्सर्न हैं। उन्होंने बेटी की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है कि करीबियों को लिटिल प्रिंसेस की एक झलक देखने के लिए पहले कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा। बिना कोविड टेस्ट के किसी भी करीबी को आलिया की लिटिल प्रिंसेस से मिलने की इजाजत नहीं होगी।
बेबी से मिलने के लिए कपल ने रखी गाइडलाइंस
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स के अनुसार आलिय-रणबीर ने बेटी से मिलवाने के लिए सख्त गाइडलाइन रखी है, जिसे हर किसी को फॉलो करना पड़ेगा। बेबी को हेल्दी माहौल देने के लिए कपल ने फैसला लिया है कि हर करीबी को घर आने से पहले कोविड टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद ही करीबी या दोस्त बेटी की झलक देख सकेंगे। दरअसल नवजात बच्चों को बीमारी और इन्फेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा होता है। ऐसे में कपल कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है।
बेबी से मिलने के लिए करीबी नहीं ले जा सकते फोन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये भी खबरें आ रही हैं कि आलिया-रणबीर अभी अपनी बेटी का फेस रिवील नहीं करना चाहते हैं। इसलिए कपल ने फैसला लिया है कि बेटी से मिलने आने पर फोन अलाउ नहीं है, जिससे बेबी की फोटो लीक होने का रिस्क न र
6 नवंबर को हुआ बेटी का जन्म
आलिया भट्ट की बेटी का जन्म 6 नवंबर को हुआ था। इस मोमेंट का इंतजार कपल लंबे समय से कर रहा था। जन्म की खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने दोनों को मुबारकबाद दी । आलिया ने मुंबई के गोरेगांव इलाके में मौजूद एच एन रिलायंस हॉस्पिटल में अपनी बेटी को जन्म दिया था।
इसी साल 14 अप्रैल को हुई थी दोनों की शादी
रणबीर और आलिया की शादी इसी साल 14 अप्रैल को हुई थी। शादी को काफी प्राइवेट रखा गया था और इसमें परिवार से जुड़े सदस्य और कुछ अन्य लोग ही शामिल हुए थे। शादी होने से पहले दोनो ने करीब 5 साल एक दूसरे को डेट किया था। ब्रह्मास्त्र के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी।