इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दो छात्रों पर हमला

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दो छात्रों पर हमला

प्रयागराज: हिंदू हॉस्टल चौराहे पर शुक्रवार देर रात कार का गेट खोलने से शुरू हुए विवाद में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दो छात्रों को पीटने और फायरिंग का मामला सामने आया है। जिसमें एक छात्र के सिर पर चोट आई है। दूसरे छात्र का हाथ जख्मी हो गया है। वहीं छात्रों को पीटने वाले आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले मौका पाकर भाग निकले। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

रेड लाइट पर कार का दरवाजा खोलने पर बहस

सत्यम कुशवाहा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट और आदर्श भदौरिया बीए तृतीय वर्ष के छात्र हैं। सत्यम ने बताया कि शुक्रवार को दोनों सिविल लाइंस गए थे। रात में स्कूटी से छात्रावास लौट रहे थे। हिंदू छात्रावास से पहले रेड लाइट पर उन्होंने स्कूटी रोकी थी। तभी एक कार वहां पहुंची, अचानक से कार वाले ने दरवाजा खोल दिया। जिससे वह दोनों जख्मी होने से बच गए। दोनों छात्रों ने कार सवार से इस तरह से दरवाजा नहीं खोलने की बात कही। इस पर कार सवार भड़क गए।

कार सवार ने तानी पिस्टल

इस बात को लेकर छात्रों और कार सवार से कहासुनी होने लगी। आरोप है कि इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार तीन युवकों में से एक युवक ने पिस्टल तान दी। यह देख दोनों छात्र हिंदू हास्टल की ओर भागे तो उन लोगों ने दौड़ाकर पकड़कर पिस्टल की बट से आदर्श के सिर पर हमला किया, जिससे वह जख्मी हो गया । वहीं सत्यम का आरोप है उन लोगाें ने उनका मोबाइल तोड़ दिया। साथ ही हाथ को कूचने की कोशिश की। इतने में हास्टल के अन्य छात्रों को सूचना मिली तो उनका जमावाड़ा शुरू हो गया। मौका पाकर कार सवार वहां से भाग गए। रात में पुलिस ने दोनों छात्रों का मेडिकल कराया है। वहीं सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार कार सवार आरोपियों की पहचान की जा रही है।


 lkvai2
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *