कहते हैं प्यार को किसी भाषा की जरूरत नहीं होती. पाकिस्तान के कपल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, पाकिस्तान की रहने वाली 25 साल की जूबिया को 52 साल के कादिर से प्यार हो गया. कादिर ने जब जूबिया को शादी के लिए प्रपोज किया तो उसने भी हां कर दी. सबसे अनोखी बात यह है कि कादिर दिव्यांग हैं, वो ना तो बोल सकते हैं और ना ही कुछ सुन सकते हैं. इसके बावजूद जूबिया उनके दिल की बात समझ गई. यूट्यूबर सैयद बासित अली ने इस कपल की लव स्टोरी अपने चैनल पर शेयर किया है.
यूट्यूबर के साथ हुए एक इंटरव्यू में जूबिया ने बताया कि उनके माता-पिता के निधन के बाद वो अपने बड़े भाई के साथ रहने लगी. कादिर उनके भाई के करीबी दोस्त थे. दोनों में काफी अच्छी बॉडिंग थी. एक दिन दर्दनाक सड़क हादसे में उनके भाई को मौत हो गई. भाई के जाने के बाद वो एकदम अकेली हो गई. इस दौरान उनकी नजदीकी कादिर से बढ़ने लगी.
इशानों में किया प्रपोज
बकौल जूबिया, कादिर काफी केयरिंग नेचर के हैं. वो उनका काफी ध्यान रखते हैं. वो उनके स्वभाव और मासूमियत पर फिदा हो गई. इसके बाद उन्होंने खुद कादिर को प्रपोज कर दिया फिर कपल ने शादी कर ली. जूबिया बताती हैं कि कादिर दिव्यांग हैं, इसलिए उन्होंने इशारों में ही अपने प्यार का इजहार किया था. कादिर ने भी शर्माते हुए जूबिया के प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया. कादिर ने इशारों में ही कहा कि जूबिया उन्हें बहुत अच्छी लगती है.
इंटरव्यू के दौरान जब जूबिया के भाई का जिक्र आया तो कादिर इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि उनके अपने दोस्त की काफी याद आती है. जूबिया के मुताबिक वो एक टीचर हैं और कादिर बिजनेस करते हैं. जूबिया ने कादिर को एक अच्छे पति के साथ-साथ अच्छा कुक भी बताया है.