परिवार और दोस्तों को तोहफे में दे सकते हैं Telegram का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन

परिवार और दोस्तों को तोहफे में दे सकते हैं Telegram का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन

पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को कड़ी टक्कर देने वाले क्लाउड बेस्ड मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ने इस साल के शुरुआत में टेलीग्राम प्रीमियम लॉन्च किया था. ये कंपनी का पेड वर्जन है, और हाल ही में कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती की है. कीमत कम होने के बाद टेलीग्राम प्रीमयम सब्सक्रिप्शन की कीमत 469 रुपये के बजाए 179 रुपये हो गई है. इस प्रीमयम वर्जन में यूज़र्स को कई एक्सक्लूसिव फीचर दिए जाते है.

Telegram Premium यूज़र्स ऐप में 4GB फाइल अपलोड कर सकते हैं, वहीं जानकारी के लिए बता बता दें कि फ्री ऐप पर यूज़र्स को 2GB की लिमिट मिलती है. कंपनी का दावा है कि प्रीमियम यूज़र्स मीडिया को सबसे तेज स्पीड से डाउनलोड कर सकते हैं.

Premium यूज़र्स को मिलती है डबल लिमिट

पेमेंट किए गए यूज़र्स के लिए दोगुनी यूसेज लिमिट है, जैसे कि वह 1,000 चैनलों का join कर सकते हैं, और हर 200 चैट के साथ 20 चैट तक फोल्डर बना सकते हैं. प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के पास वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने का ऑप्शन होता है. पेड यूज़र्स को ढेरों एक्सक्लूसिव स्टिकर्स, एक्स्ट्रा इमोशन और एक्सप्रेशन इफेक्ट भी मिलते हैं, जिन्हें फ्री मेंबर्स देख सकते हैं.

गिफ्ट कर सकते हैं Premium Subscription

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी यूज़र्स टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को अपने दोस्त, रिश्तेदार और किसी घरवालों को तोहफे में दे सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, यूज़र्स टेलीग्राम प्रीमियम को दोस्तों, परिवार और अन्य लोगों के साथ डिस्काउंट प्राइज़ पर 3, 6 या 12 महीने के लिए प्रीपेड सब्सक्रिप्शन भेजकर शेयर कर सकते हैं.

टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शेयर करने की सुविधा को Gift Premium कहा जाता है. आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को अपने दोस्तों और परिवार को गिफ्ट में दे सकते हैं.

1)अपने मोबाइल डिवाइस पर टेलीग्राम ऐप ओपन कर लें.

2)अब उस यूजर की प्रोफाइल पर जाएं जिसे आप टेलीग्राम प्रीमियम देना चाहते हैं.

3)अपनी स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद तीन-डॉट मेनू पर टैप करें

4) गिफ्ट प्रीमियम ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

5) इसके बाद सब्सक्रिप्शन फौरन उस यूज़र के साथ आपकी चैट में यूनीक एनिमेटेड मैसेज के रूप में पहुंच जाएगा.


 ua1xtg
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *