चौकी से दरोगा की पिस्टल और कारतूस चोरी: चोरों ने चौकी से चंद कदम की दूरी पर फूंक दी वर्दी और कपड़े भरा बक्सा, चौकी इंचार्ज सस्पेंड

चौकी से दरोगा की पिस्टल और कारतूस चोरी: चोरों ने चौकी से चंद कदम की दूरी पर फूंक दी वर्दी और कपड़े भरा बक्सा, चौकी इंचार्ज सस्पेंड

कानपुर के बिधनू थाने की न्यू आजाद नगर चौकी से देर रात चोर दरोगा की पिस्टल, कारतूस और वर्दी व कपड़े भरा बक्सा चोरी कर ले गए। इतना सब होने के बाद भी दरोगा को भनक तक नहीं लगी। सुबह दरोगा सोकर उठे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही आईजी रेंज और एसपी आउटर मौके पर जांच करने पहुंचे। इसके साथ ही लापरवाही पर दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया। बिधनू पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। चोरों की तलाश की जा रही है।

चौकी से चंद कदम की दूरी पर फूंकी वर्दी और कपड़ेबिधनू थाने की न्यू आजाद नगर चौकी नौबस्ता और बिधनू थाने के बॉर्डर पर है। चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडेय बुधवार रात को चौकी में ही सो गए थे। वो सुबह उठे तो पिस्टल व 10 कारतूस गायब थे। इसके साथ ही वर्दी व कपड़े भरा बक्सा भी चौकी में नहीं मिला। जानकारी मिलते ही चौकी की पुलिस फोर्स ने जांच पड़ताल की।

तब पता चला कि चौकी से चंद कदम की दूरी पर वर्दी और बक्से में रखे कपड़ों में आग लगाकर फूंक दिया गया है। जानकारी मिलते ही आईजी रेंज प्रशांत कुमार, एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह और घाटमपुर सीओ टीबी सिंह मौके पर पड़ताल के लिए पहुंचे। मगर चोरों का कोई सुराग नहीं मिला।

CCTV फुटेज और लोगों से पूछताछ की जा रही

एसपी आउटर ने घोर लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडेय को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने बताया कि चोरी का खुलासा करने के लिए 5 टीम गठिन की गईं हैं। ये सभी टीमें आसपास के CCTV फुटेज और इलाके के लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

चार दरोगा, छह कांस्टेबल फिर चौकी से चोरीबिधनू थाने की न्यू आजाद नगर चौकी में चौकी इंचार्ज एसआई सुधाकर पांडेय के साथ ही तीन अन्य दरोगा भी तैनात हैं। इसके साथ ही दो हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल हैं। एसपी आउटर की माने तो चोरी के दौरान दरोगा चौकी में सो गए थे। जबकि अन्य फोर्स क्षेत्र में गश्त कर रहा था। चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और इतना बड़ा बक्सा तक चौकी से लाद ले गए, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इतना ही नहीं बेखौफ चोरों ने बक्से में रखे दरोगा की वर्दी और कपड़े फूंक दिए।

फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंचाचोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसरों के साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट जुटाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। डॉग स्क्वॉयड भी कुछ दूर जाने के बाद भटक गया। फोरेंसिक ने कई साक्ष्य जुटाए हैं। जिनके आधार पर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


 m9aiwd
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *