फ‍िर भरेगी पाकिस्‍तान की खाली झोली, सऊदी अरब देगा 3,44,06,40,00,000 रुपये

फ‍िर भरेगी पाकिस्‍तान की खाली झोली, सऊदी अरब देगा 3,44,06,40,00,000 रुपये

इस्लामाबाद: भीषण बाढ़ के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से पाकिस्तान को राहत मिल सकती है. यह राहत सऊदी अरब की मेहरबानी से आएगी. खबर है कि सऊदी अरब के प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद इस महीने नवंबर पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं. राजनयिक सूत्रों के हवाले से पाकिस्तान के जिओ टीवी ने बताया है कि इस दौरे से इस्लामाबाद को रियाद से 4.2 बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज मिलने की उम्मीद है.


सऊदी नेता की दुर्लभ यात्रा 21 नवंबर को संभावित रूप से निर्धारित है. वहीं अंतिम मंजूरी के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए प्रिंस सलमान के विशेष सुरक्षा दस्ते के इस सप्ताह के अंत तक इस्लामाबाद पहुंचने की संभावना है. इसके अलावा सऊदी अरब की ओर से ठोस निवेश करने की उम्मीद है. पाकिस्तान द्वारा उनकी इस यात्रा के दौरान हस्ताक्षर करने के लिए कई पाकिस्तान-सऊदी पेट्रोलियम समझौतों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.


वहीं पाकिस्तान सरकार एक संभावित समझौते पर भी भरोसा कर रही है जो ग्वादर में एक अत्याधुनिक रिफाइनरी की स्थापना के लिए सऊदी अरब से वित्तीय सहायता को पूरा करने में मदद करेगा. इसके साथ ही 10 अरब डॉलर की लागत से बनने वाली इस रिफाइनरी का वित्त पोषण सऊदी और चीन द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा.


सूत्रों के मुताबिक, परियोजना के पूरा होने के बाद शुरू में चीनी कंपनियां रिफाइनरी का संचालन करेंगी. हालांकि, सूत्रों ने कहा कि अभी तक सब कुछ ठीक लग रहा है, लेकिन राजनीतिक शोर-शराबा प्रिंस सलमान की यात्रा को प्रभावित कर सकता है. वहीं कई आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही शहबाज शरीफ सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक है कि सऊदी प्रिंस पाकिस्तान के लिए एक और वित्तीय राहत पैकेज की घोषणा करेंगे.

Leave a Reply

Required fields are marked *