नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेगी. यहां तक टीम को पहुंचाने में टीम के स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान का बड़ा हाथ रहा है. अब कीवी टीम के खिलाफ उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा. वह पाकिस्तान के लिए 1 विकेट चटकाते ही टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
पाकिस्तान के लिए इस बार का टी20 विश्व कप उतार चढाव से भरा हुआ रहा है. दो लगातार मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंचने के बाद टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिली. टीम के ऑलराउंडर शादाब खान ने अब तक गेंद और बल्ले दोनों के लिए कमाल प्रदर्शन किया है. 10 विकेट चटकाने के साथ ही उन्होंने अब तक एक अर्धशतक के साथ कुल 78 रन बनाए हैं.
पाकिस्तान की बड़ा रिकॉर्ड होगा शादाब के नाम !
शादाब इस वक्त टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज बनने से महज 1 विकेट दूर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी के सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने की बराबरी कर ली थी. शादाब ने 82 मैच खेलकर 97 विकेट चटकाए है जबकि शाहिद ने 98 मुकाबलों के बाद ऐसा किया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 विकेट लेने के शादाब लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे.
पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट
इस वक्त लिस्ट पर नजर डाले तो शादाब खान दिग्गज शाहिद अफरीदी के साथ 97 विकेट लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. इसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल का नाम आता है. 60 मैच खेलने के बाद उन्होंने कुल 85 विकेट हासिल किए थे. सईद अजमल ने 64 टी20 इंटरनेशनल में इतने ही विकेट चटकाए हैं. इस लिस्ट में हारिस राउफ बड़ी तेजी से उपर चढ़ रहे हैं. महज 55 मैच में उन्होंने 70 विकेट हासिल किए हैं और जल्दी ही इन दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं.