नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से Oppo A58 5G को लेकर कुछ न कुछ लीक सामने आ रही थीं. हालांकि, कंपनी ने अब Oppo A58 5G फोन चीन में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है. ओप्पो का यह बजट 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशंस के मामले में अन्य ब्रांडों के प्रोडक्ट्स को टक्कर देता है. कंपनी ने फोन को 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में पेश किया है. कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है.
Oppo A58 5G कीमत 1699 युआन करीब 19,132 रुपये है. लॉन्चिंग के साथ ही फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है. इसकी सेल 10 नवंबर से शुरू होगी. गौरतलब है कि कंपनी इस फोन के साथ अपने वायर्ड इयरफोन्स फ्री में दे रही है.
Oppo A58 5G के स्पेसिफिकेशंस
फोन में कंपनी 1612×720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.56 इंच का LCD पैनल दे रही है. यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है. Oppo A58 5G में एक फ्लैट फ्रेम डिजाइन मिलता है. बैक फिनिश वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे.
5000mAh की बैटरी
फोन 8जीबी LPPDDRx रैम और 256जीबी स्टोरेज से लैस है. फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर ऑफर कर रही है. यह फोन Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 को बूट करता है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है. यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
Oppo A58 5G फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मिलता है. सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है. इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स
फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 5जी, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3, GNSS और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है.