बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान सोशल मीडिया से होने वाली कमाई का खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने अपनी रियल लाइफ और रील लाइफ के बारे में भी बात की है। दरअसल जाह्नवी फिल्मों में काफी अलग नजर आती हैं। वो ऑनस्क्रीन काफी शर्मीली और साधारण सी दिखती हैं। वहीं, ऑफस्क्रीन वो काफी ग्लैमरस नजर आती हैं। हाल ही में जान्हवी ने कहा कि उनका सोशल मीडिया उनके लिए मजे करने और EMI भरने के लिए है।
लोग कहते हैं कि ऑडियंस के मन में मेरी दो तरह की इमेज क्रिएट होती है
जान्हवी कहती हैं, मुझे अक्सर लोग ये सवाल करते हैं कि फिल्में तो मेरी एक मिडिल क्लास लड़की और साधारण दिखने वाली लड़की पर रहती है, लेकिन मैं सोशल मीडिया पर मैं एकदम अलग नजर आती हूं। ऐसे में लोगों के लिए तुम्हारी इमेज फिल्मों में गले के नीचे उतारना काफी मुश्किल हो जाता है। मैं इस तरह की कैल्कुलेशन करने से बचती हूं। लोग जब मुझे मनीष मल्होत्रा की साड़ी में देखते हैं, वहीं दूसरी ओर अचानक से कुर्ता-पायजामा में एकदम सिंपल लुक में देखते हैं, तो उनके मन में मेरी दो इमेज क्रिएट होती हैं।
जो किरदार मिलता है, मैं उसे बखूबी निभाने पर यकीन रखती हूं
जान्हवी आगे कहती हैं, एक चीज मेरी जॉब, मेरे आर्ट का हिस्सा है तो दूसरा कहीं न कहीं मेरी पर्सनल लाइफ का। मैं इसके बारे में हमेशा सोचती हूं और कोशिश करती हूं कि मैं ज्यादा से ज्यादा रियल रहूं। जो हूं, वही लोगों को दिखाऊं। मुझे रील लाइफ में जो किरदार मिलता है, उसे बखूबी निभाने पर यकीन रखती हूं। एक अच्छा एक्टर वही होता है, जो रियल लाइफ अलग रखकर रील में अपने किरदार में अच्छी तरह उतर जाए।
सोशल मीडिया के जरिए EMI भरती हैं जान्हवी
जान्हवी ने कहा, सोशल मीडिया का मकसद मौज-मस्ती करना होता है। मैं अपनी इन पोस्ट्स से ये सुनिश्चित करने की कोशिश करती हूं कि और ब्रांड्स मुझे एंडॉर्समेंट्स के लिए अप्रोच करें, जिससे मैं अपनी EMI भर सकूं। मैं कुछ भी लाइफ में बहुत सीरियसली नहीं लेना प्रिफर करती हूं। मेरा सोशल मीडिया मेरे लिए एक मजेदार ऑप्शन की तरह है। अगर मैं क्यूट दिखती हूं, तो पांच और एक्स्ट्रा लोग मेरी फोटो देखेंगे। और ब्रांड्स भी मुझे देखेंगे। मैं ज्यादा कमा पाऊंगी और अपनी EMI आसानी से भर सकूंगी।
2018 में की थी करियर की शुरुआत
जान्हवी ने शशांक खेतान की फिल्म धड़क से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में एक्टिंग करने के लिए श्रीदेवी ने उन्हें ट्रेनिंग दी थी। ये फिल्म 20 जुलाई 2018 में रिलीज हुई थी। जान्हवी आखिरी बार फिल्म मिली में नजर आई थीं। ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं जान्हवी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो फिल्म मिस्टर एंड मिसेस माही, बवाल, तख्त, दोस्ताना 2 और किट्टी में लीड रोल निभाती नजर आएंगी।