MP: इंदौर में महिला को सरेआम बेल्ट और लात-घूंसों से पीटने के आरोप में तीन युवतियां गिरफ्तार

MP: इंदौर में महिला को सरेआम बेल्ट और लात-घूंसों से पीटने के आरोप में तीन युवतियां गिरफ्तार

इंदौर: युवतियों के एक समूह द्वारा 25 वर्षीय महिला को सरेआम बेल्ट और लात-घूंसों से पीटने का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। इसके बाद हत्या के प्रयास के आरोप में तीन युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एमआईजी पुलिस थाने के प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि कीटनाशकों की एक दुकान पर काम करने वाली प्रिया वर्मा 25 के साथ मारपीट की घटना चार नवंबर की रात लगभग एक बजे एलआईजी चौराहे पर नाश्ते की एक दुकान के सामने हुई।


गौरतलब है कि घटनास्थल शहर के उन व्यस्त क्षेत्रों में शामिल है जहां वाणिज्यिक संस्थान स्थानीय प्रशासन की मंजूरी से 24 घंटे खुले रहते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अचानक किसी बात पर विवाद होने के बाद 18 से 22 वर्ष उम्र की युवतियों के समूह ने प्रिया को पीटा और उनका मोबाइल फोन सड़क पर पटक कर तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों में शामिल मेघा मालवीय, टीना सोनी और पूनम अहिरवार को गिरफ्तार किया गया है।


थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआत में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 294 गाली-गलौज, 323 मारपीट, 506 धमकाना और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला की मेडिकल जांच में पाया गया कि उसे गंभीर चोटें आई हैं जिसके बाद प्राथमिकी में भारतीय दंड विधान की धारा 307 हत्या का प्रयास जोड़ी गई है। घटना के वायरल वीडियो में चार युवतियां पीड़ित महिला को पकड़ कर उसके साथ मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने प्राथमिकी में केवल तीन युवतियों के नाम लिखाए हैं और पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।


 3j6dpf
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *