नाम - विमला सिंह
उम्र - लगभग 80 साल
पति - प्रसिद्ध शिक्षाविद , RSS प्रचारक स्वर्गीय शिवराज सिंह
पुत्र - आशीष सिंह आशू BJP विधायक
गौरव सिंह IAS
स्वर्गीय आलोक सिंह बैंक अफसर
अम्मा कही जाने वाली विमला सिंह की सजगता ने कल हजारों जाने बचा लीं , कहते हैं बुजुर्गों का साया हर बला से हिफाज़त करता है , यही प्रत्यक्ष प्रमाणित हुआ कल बिलग्राम के बेरियाघाट में हो रही भव्य गंगा आरती के दौरान ।
गंगा आरती के बेला थी और हजारों आम और खास लोग मगन थे गंगा स्तुति में , प्रदेश सरकार में मंत्री रजनी तिवारी समेत तमाम हस्तियां वहां मौजूद थीं तभी 80 साल की विमला सिंह जो कि बिलग्राम - मल्लावां विधानसभा के बीजेपी विधायक आशीष सिंह आशू की माँ हैं दौड़ती हुई आरती कर रहे पुजारी की तरफ पहुंची और बड़ी चपलता से आरती से अलग होकर नीचे कालीन पर गिरी लौ की चिंगारी को बुझा दिया , ये देख और लोग भी लपके पर तब तक उस बुजुर्ग माँ ने सब सामान्य कर दिया था ।
अगर समय रहते उस लौ पर अम्मा विमला सिंह की नज़र ना पड़ती तो लौ की अग्नि को भड़कने में कितनी देर लगती और भगदड़ अगर मचती वहाँ तो हजारों जाने आफत में आनी ही आनी थीं पर अम्मा ने ऐसा होने नही दिया और गंगा मैया की तरह अपने बच्चों की रक्षा की और गंगा आरती निर्विघ्न सम्पन्न हुई ।
अम्मा विमला सिंह अपने बेटे आशीष सिंह आशू के चुनाव में भी भरपूर सक्रिय दिखी थीं , इतनी उम्र में भी दुर्गम इलाक़ों में घर घर जाकर वोट मांगते हुए उन्हें देखा गया था , अपने जवान होनहार बेटे की असमय अकाल मृत्यु के दारुण दुख को सहन कर अपने अनुशासन और संस्कारों से अपने परिवार को एक सूत्र में बांधकर चलने वाली विमला सिंह ने जिस सजगता से गंगा आरती को निर्विघ्न पूरा कराकर हजारों लोगों की जान आफत में पड़ने से बचा लिया उसके लिए हमारी तरफ से अम्मा को बारंबार प्रणाम और आखिर में बस इतना ही..
नारी तू नारायणी , नारी तू शक्ति स्वरूपा