सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में कर्मचारी: पुरानी पेंशन को लेकर UP में करेंगे धरना-प्रदर्शन, कैशलेस सिस्टम में भी कार्ड नहीं बनने की शिकायत

सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में कर्मचारी: पुरानी पेंशन को लेकर UP में करेंगे धरना-प्रदर्शन, कैशलेस सिस्टम में भी कार्ड नहीं बनने की शिकायत

पुरानी पेंशन को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद पूरे प्रदेश में मंगलवार को धरना शुरू कर रहा है। लखनऊ में दोपहर 12 बजे से कर्मचारी नेता वीएम सिंह की प्रतिमा पर धरना दिया जाएगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने बताया कि पुरानी पेंशन और कैशलेस समेत 11 मांगों पर बात चल रही है।


उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन राजस्थान, पंजाब, झारखंड समेत कई राज्यों में इसको लागू कर दिया गया, लेकिन यूपी सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने को विवश होगा।


लखनऊ में सुबह 11 से शाम चार बजे तक वीएन सिंह की प्रतिमा के सामने कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। जिला मंत्री सुभाषचन्द्र तिवारी ने बताया कि इसके अलावा राज्य कर्मचारियों को केन्द्र के समान भत्तों की मांग, पं. दीनदयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना और वेतन विसंगतियों के निस्तारण की मांग रखी जाएगी।


कैशलेस में धोखा हुआ है

कर्मचारियों ने बताया कि सरकार ने कैशलेस व्यवस्था में भी उनके साथ धोखा किया है। इसमें अभी तक लोगों का कार्ड नहीं बना है। प्रमोशन भी नहीं दिया जा रहा है। पूरे प्रदेश में करीब 5000 लोग ऐसे हैं, जिनका प्रमोशन हो गया है लेकिन उनको उस पद पर काम नहीं मिल पाया है। कर्मचारियों में इसको लेकर काफी नाराजगी है। संघ की तरफ से ऐलान किया गया है कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में कर्मचारी उग्र आंदोलन को विवश होंगे।


 wlo80h
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *