उत्तर प्रदेश में बेकाबू हुए डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा हैं। इस बीच ठंड बढ़ने के बाद भी डेंगू का अटैक कम नही हो रहा। यूपी में 8500 के पार डेंगू के केस पहुंच चुका है। रविवार को लखनऊ में 42 नए बुखार मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। लखनऊ में 7 दिनों के भीतर करीब 250 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। बुखार और डेंगू मरीज बढ़ने से अस्पतालों में बेड बढ़ाने पड़ रहे हैं।
यहां मिले सबसे ज्यादा केस
रविवार को अलीगंज, सिल्वर जुबली, एनके रोड में पांच-पांच, चंदननगर, इंदिरानगर, ऐशबाग, रेडक्रॉस, चिनहट और टूडियागंज में चार-चार मरीजों की जांच में डेंगू निकला है। मलिहाबाद में तीन मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने रविवार को 2 हजार 547 घर और आसपास निरीक्षण किया। 7 घरों के आसपास गंदगी और पानी भरे मिले। जिनसे मच्छर पनपने का खतरा था। इन मकान के मालिकों को नोटिस जारी किया है। नगर मलेरिया इकाई, जिला मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीमों ने विभिन्न इलाकों के प्रतिष्ठानों और घरों का निरीक्षण किया गया। एंटीलार्वा रोधी रसायन का छिड़काव करने के साथ स्थानीय लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।