IT रेड: आगरा में पूर्व बसपा विधायक जुल्फिकार के ठिकाने पर सर्चिंग, उन्नाव में भी छापेमारी

IT रेड: आगरा में पूर्व बसपा विधायक जुल्फिकार के ठिकाने पर सर्चिंग, उन्नाव में भी छापेमारी

UP के आगरा और उन्नाव में इनकम टैक्स की मीट कारोबारियों के यहां छापेमारी जारी है। आगरा में बसपा के पूर्व विधायक और मीट कारोबारी जुल्फिकार अहमद भुट्टो के यहां इनकम टैक्स टीम ने छापा मारा। मीट कारोबारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। वहीं उन्नाव में भी स्लॉटर हाउस पर छापा पड़ा है।


इनकम टैक्स की टीम ने मीट कारोबारी जुल्फिकार अहमद भुट्टो के घर, ऑफिस और फैक्ट्री पर एक साथ छापा मारा है। मीट कारोबार से जुड़े उनके रिश्तेदारों के यहां भी टीम ने छापा मारा है। बताया गया है कि टीम को टैक्स में हेर-फेर की जानकारी मिली थी। जुल्फिकार अहमद भुट्‌टो का HMA ग्रुप के नाम से मीट का बड़ा कारोबार है।


बड़े पैमाने पर मीट एक्सपोर्ट करता है HMA ग्रुप

पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्‌टो HMA ग्रुप के मालिक हैं। HMA ग्रुप बड़े पैमाने पर कई देशों में मीट एक्सपोर्ट करता है। आगरा में उनका एक घर नाई की मंडी में मलको गली में हैं। यहां उनके भाई हाजी परवेज का भी घर है। वहीं विभव नगर में भी उनका आवास है। नेशनल हाईवे के किनारे कुबेरपुर में पू भुट्‌टो का स्लॉटर हाउस चलता है। फतेहाबाद रोड ताजगंज और संजय प्लेस में उनके ऑफिस बने हैं। टीम द्वारा संबंधित जगहों पर सर्च किया जा रहा है। बताया गया है कि अलग-अलग जगहों पर कई टीमों द्वारा छानबीन की जा रही है।


उन्नाव में HMA ग्रुप के स्लॉटर हाउस पर सुबह 9 बजे छापेमारी

उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में HMA ग्रुप के AOV स्लॉटर हाउस में आज सुबह नौ बजे इनकम टैक्स टीम पहुंची। चार गाड़ियों से करीब बीस लोग स्लॉटर हाउस में सर्चिंग कर रहे हैं। स्लॉटर हाउस के अंदर सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर छापेमारी जारी है। फैक्ट्री परिसर के बाहर काफी पुलिस फोर्स तैनात है।


सूत्रों की मानें तो स्लॉटर हाउस में बड़े पैमाने पर करोड़ों रुपए की इनकम टैक्स की चोरी पकड़े जाने की बात सामने आई है। फिलहाल इनकम टैक्स के किसी भी कर्मचारी अधिकारी ने अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है। दही क्षेत्र में स्थित अन्य स्लॉटर हाउस में भी हड़कंप की स्थिति है। दो ऐसे भी स्लाटर हाउस हैं, जिनके कई कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Required fields are marked *