हनीमैन एजुकेशनल सोसायटी का सम्मेलन
हनीमैन एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी का सम्मेलन सुबह साढ़े दस बजे से गन्ना संस्थान डालीबाग में शुरू होगा।
यहां गुजारे सुकून के पल
- गुरुकुल अकैडमी में सुबह 10 बजे से कला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
-तिलिस्म लखनऊ फिल्म फेस्टिवल, मार्स ऑडिटोरियम, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
- नेशनल बुक ट्रस्ट और एलडीए की ओर से गोमती बुक फेस्टिवल , गोमती रिवर फ्रंट, गोमती नगर, सुबह 11 बजे।
- भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद की ओर से मिस की लोक कथाओं पर आधारित फैरोनिक बैले डांस शो , इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय लखनऊ विश्वविद्यालय नया परिसर में शाम 6.30 बजे से शुरू होगा।
- कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह, द सेन्ट्रम शाम 7 बजे
कल्याण समिति करेगी सम्मानित
वरिष्ठ नागरिकजन कल्याण समिति की ओर से सम्मान समारोह कार्यक्रम गणपति स्वीट्स, सेक्टर 3, जानकीपुरम विस्तार में दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
स्वर्ण जयंती समारोह का उठाए मजा
हिन्दी उर्दू साहित्य अवार्ड कमेटी का स्वर्ण जयंती समारोह शाम छह बजे होटल क्लार्क अवध में शुरू होगा।
मैन्युफैक्चरिंग असोसिएशन की प्रेसवार्ता
उत्तर प्रदेश कोरगेटेड बॉक्स मैन्युफैक्चरिंग असोसिएशन की प्रेसवार्ता दोपहर दो बजे होटल चरण प्लाजा, हबीबुल्ला स्टेट में होगी।
पेट्रोल 96.57 रुपए लीटर हुआ
लखनऊ में शनिवार को पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर रहेगा। इसके अलावा वाराणसी में पेट्रोल 97.17 और डीजल 90.35 रुपए प्रति लीटर बिकेगा। आगरा में पेट्रोल 96.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.47 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपए और डीजल 89.49 रुपए प्रति लीटर रहेगा।
बिजली कटने पर 1912 पर सूचना दें
बिजली की समस्या के लिए 1912 पर तत्काल सूचना दें, जिससे कि जल्द फॉल्ट सही किया जा सके।
फॉगिंग न होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क
अपने घर के पास फॉगिंग के लिए यहां करें संपर्क
जोन 1, कुलदीप सिंह -9897513615
जोन 2, आशीष श्रीवास्तव -8810721612
जोन 3, आशीष बाजपेयी -8299705110
जोन 4, प्रवीण वर्मा -9451121128
जोन 5, राजेश -9451162825
जोन 6, सतेंद्र कटियार -9140530492
जोन 7, रुपेंद्र भास्कर -8932050160
जोन 8, राजेश झा -8810721648