मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर 2 हादसे: रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, कैंटर से टकराकर एंबुलेंस के परखच्चे उड़े, एक की मौत,

मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर 2 हादसे: रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, कैंटर से टकराकर एंबुलेंस के परखच्चे उड़े, एक की मौत,

मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। विपरीत दिशा से जा रही सरकारी एंबुलेंस सामने से आ रहे कैंटर से जा भिड़ी। हादसे में एंबुलेंस सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। दोनों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उन्हें दिल्ली के हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है। एक्सप्रेस-वे पर ही विजयनगर क्षेत्र में एक अन्य हादसे में रेत से ओवरलोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉली सुबह पांच बजे पलट गई है। इसमें छह लोग घायल हुए हैं।


एंबुलेंस से टकराकर कैंटर पलटा

मसूरी थाने के इंस्पेक्टर रविंद्र चंद्र पंत ने बताया, ये हादसा गांव सिकरोड़ा के नजदीक हुआ है। रात करीब ढाई बजे एक सरकारी एंबुलेंस गाजियाबाद से मेरठ की तरफ जा रही थी। सामने से एक कैंटर आ रहा था, जिसमें कुछ गठरियां लदी थीं। संभवत: दोनों वाहनों की स्पीड ज्यादा रही होगी। आपस में दोनों वाहन टकराए। इसमें कैंटर पलट गया, जबकि एंबुलेंस काफी हद तक डैमेज हो गई।


दो गंभीर घायल, दिल्ली रेफर

हादसे की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग जिप्सी और थाने की पुलिस पहुंची। एंबुलेंस और कैंटर सवार घायलों को जिला अस्पताल ले गई। यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी पहचान राकेश निवासी रुड़की के रूप में हुई है। बिजनौर निवासी विनीत समेत दो लोग घायल हुए हैं। दोनों घायलों को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है।


रास्ता बचाने के चक्कर में हादसा

उधर, पुलिस ने रात में ही क्रेन बुलवाकर दोनों वाहन एक्सप्रेस-वे के साइड कराए। माना जा रहा है कि रस्ता बचाने के फेर में एंबुलेंस का ड्राइवर विपरीत दिशा में एक्सप्रेस-वे पर जा रहा था। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। विपरीत दिशा के चलते मसूरी क्षेत्र में पहले भी गंभीर हादसे हो चुके हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *