भाजपा सांसद सीपी जोशी ने जिला अफीम ऑफिस के कर्मचारी को मंगलवार शाम जोरदार थप्पड़ मार दिया। उस पर किसानों से अफीम लाइसेंस वितरण में पांच-पांच हजार रुपए वसूलने का आरोप है। किसानों ने इसकी शिकायत सांसद से की थी। बुधवार रात सांसद के थप्पड़ का वीडियो वायरल हुआ।
दरअसल, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ जिले में किसानों को अफीम लाइसेंस वितरित किए जा रहे थे। लाइसेंस वितरण के दौरान किसानों से नामांतरण और लाइसेंस वितरण में अवैध वसूली की शिकायतें भी सामने आ रही थीं। इस पर सांसद जोशी मंगलवार को प्रतापगढ़ खंड प्रथम कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने किसानों और पट्टा मुखियाओं से अवैध वसूली पर नाराजगी जताई। अधिकारियों, कर्मचारियों को भी फटकारा।
सांसद ने वहां मौजूद कर्मचारी भंवर सिंह को बुलाकर पूछा कि एक पट्टे के कितने पैसे लेते हो। कर्मचारी ने जवाब दिया कि एक पट्टे के 5000 रुपए लेते हैं। वह आगे कुछ बोलता कि सांसद ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। कर्मचारी घबरा गया। इस बीच किसी ने वीडियो बना लिया
किसानों का आरोप, हजारों रुपए मांग रहे कर्मचारी-अधिकारी
किसानों ने बताया कि विभाग में रखे गए कर्मचारी-अधिकारी की ओर से रुपए मांगे जा रहे हैं। उन्होंने 5 हजार तक वसूलने का आरोप लगाया। खबर और भी है, आगे बढ़ने से पहले नीचे दिए गए पोल में हिस्सा लेकर आप अपनी राय जाहिर कर सकते हैं।
इधर, मामले का वीडियो सामने आने के बाद दैनिक भास्कर ने सांसद जोशी से बात करने का प्रयास किया। उनके PA ने कॉल अटैंड किया, लेकिन बात नहीं करवाई।
वित्त मंत्रालय से भी की भ्रष्टाचार की शिकायत
भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत ने बताया कि गत कई दिनों से विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर सांसद सीपी जोशी मंगलवार शाम को विभागीय कार्यालय गए थे। इस संबंध में वित्त मंत्रालय को भी विभाग के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है।
ये हैं नामांतरण प्रक्रिया
अफीम किसान विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण जाट ने बताया कि परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर नामांतरण प्रक्रिया के तहत उसके वारिस के नाम पर अफीम पट्टा जारी किया जाता है। 1000 रुपए की रसीद काटी जाती है। वीडियो में दिहाड़ी कर्मचारी 5000 की बात कह रहा है, जो बिल्कुल गलत है।
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक जिले में 4170 किसानों को लाइसेंस जारी किया जाना है।
अफीम विकास समिति ने कहा, सीबीआई जांच हो
जाट ने भी आरोप लगाया कि सभी किसानों से दबाकर रुपए ले जा रहे हैं। CBI जांच कराकर इनके खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। हमने कई बार अफीम विभाग के अंदर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन दिया। ज्ञापन देकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को चेताया
अफीम विभाग में तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों की वसूली की शिकायतें जनप्रतिनिधियों को मिल रही थीं। इस पर सांसद जोशी भीलवाड़ा पहुंचकर नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी डीके सिंह व दो सब इंस्पेक्टर से बातचीत की। कहा कि किसानों को परेशान करना, कागजी खानापूर्ति के नाम पर बार-बार घुमाना गलत है। कर्मचारियों को चेताया कि लाइसेंस के नाम पर पैसा मांगना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राजस्थान की ये खबर भी पढ़ें-
राजस्थान के नेताओं में जेल की रोटी खाने की होड़:दावा- इससे सलाखों का योग टलता है; अफसरों, MLA ने भी अपनाया टोटका
ये पॉपुलर लाइनें इन दिनों राजस्थान के कई नेताओं-अफसरों पर सटीक बैठती हैं। बस फर्क इतना है कि वे बिना कोई अपराध किए ही जेल जा रहे हैं। दरअसल, जेल का योग टालने के लिए ये कवायद की जा रही है।