बाड़ेबंदी से 15 से ज्यादा पार्षद दूर: होटल जाने के लिए भाजपा मुख्यालय नहीं पहुंचे, 2 बसों से 60 से ज्यादा पार्षद चौंमू पैलेस रवाना

बाड़ेबंदी से 15 से ज्यादा पार्षद दूर: होटल जाने के लिए भाजपा मुख्यालय नहीं पहुंचे, 2 बसों से 60 से ज्यादा पार्षद चौंमू पैलेस रवाना

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में मेयर पद के चुनाव के लिए हलचल तेज हो गई। भाजपा ने इसे देखते हुए अपने 60 से ज्यादा पार्षदों की बाड़ेबंदी करते हुए उन्हें जयपुर के चौंमू स्थित चौंमू हाउस पैलेसे भेज दिया है। हालांकि इस बाड़ेबंदी से कई पार्षद अब भी दूर है, जो भाजपा मुख्यालय नहीं पहुंचे। जो पार्षद नहीं आए उन्होंने बीमार और खुद को जयपुर से बाहर होना बताया है। ऐसे पार्षदों से पार्टी के पदाधिकारी अब संपर्क कर रहे है।


भाजपा मुख्यालय से 2 बसों के जरिए 60 से ज्यादा पार्षदों को होटल रवाना किया गया। जब पार्षदों से बात की तो उन्होंने इसे बाड़ेबंदी न बताकर प्रशिक्षण शिविर का नाम दिया। हालांकि दूसरी तरह भाजपा के पदाधिकारियों ने हाईकोर्ट में चली सौम्या गुर्जर मामले पर भी पूरी तरह नजर बनाए रखी है। पार्टी ऐसा मानकर चल रही थी कि अगर इस मामले में स्टे आता है तो चुनाव प्रक्रिया रूक सकती है। हालांकि पार्टी ने इस बार कोई रिस्क नहीं लेते हुए जो भी पार्षद भाजपा मुख्यालय पहुंचा उन्हें हाईकोर्ट की सुनवाई खत्म होने से पहले ही होटल के लिए रवाना कर दिया


बाड़ेबंदी पर रहेगी कड़ी नजर


भाजपा ने अपने सीनियर विधायक और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को इस चुनाव का प्रभारी बनाया है। भाजपा को जनवरी 2019 का घटनाक्रम याद है, जब बाड़ेबंदी से ही भाजपा के कुछ पार्षदों ने कांग्रेस से संपर्क करके अपनी ही पार्टी को मेयर के चुनाव में हरा दिया था। इसी दौरान बाड़ेबंदी से भाजपा के तत्कालीन पार्षद विष्णु लाटा गायब हो गए थे और उन्होंने कांग्रेस के सपोर्ट से मेयर का चुनाव लड़कर जीता था। ऐसे में इस बार पार्टी पहले से ज्यादा सतर्क रहेगी, क्योंकि कांग्रेस की जो रणनीति है वह इस बार भी भाजपा के पार्षदों को अपने खेमे में लेकर मेयर का चुनाव जीतने की है।


कांग्रेस की आज तय होगा उम्मीदवार

कांग्रेस इस चुनाव में अपना उम्मीदवार को उतारेगी। उम्मीदवार कौन होगा इसके निर्णय के लिए आज सभी विधायकों को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय शाम 4 बजे बुलाया है। इसमें कैबिनेट मंत्री लालचन्द कटारिया, प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक गंगा देवी, सांगानेर से विधायक प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज, विद्याधर नगर से प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल भी शामिल होंगे।


इस बैठक में कांग्रेस के पार्षदों को भी बुलाया गया है। बीती रात कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह ने कांग्रेस के सभी पार्षदों संग एक होटल में बैठक की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि जरूरी नहीं उम्मीदवार आप लोगों में से कोई हो। बीजेपी के कुछ पार्षद हमारे से संपर्क में है अगर हो सका तो उनमें से भी किसी एक को कांग्रेस के समर्थन से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।


आज से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू

राज्य निर्वाचन आयोग ने आज चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही आज सुबह 10 बजे से जयपुर नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय में रिर्टनिंग अधिकारी का ऑफिस खुल गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ADM शंकरलाल सैनी को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं विष्णु कुमार गोयल को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया है। आज और कल दो दिन नामांकन के रहेंगे। ऐसे में संभावना है कि दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार कल ही नामांकन पत्र भरेगी।


 0xjhrl
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *