सिंगर और एक्टर BADASS रविकुमार के साथ कमबैक कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर हाल ही में लॉन्च हुआ है। एक्शन पैक्ड टीजर में एंटेरटेनमेंट डोज भी है। फिल्म में हिमेश का लुक भी जबरदस्त लग रहा है। टीजर की शुरुआत होती है हिमेश के डायलॉग से। बता दें, फिल्म को हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने प्रोड्यूस किया है और म्यूजिक और स्टोरी भी हिमेश रेशमिया की है। और ये फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी
बैडएस रविकुमार का टीजर रिलीज हुआ



