कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रताल गंगा घाट पर लगने वाले मेले तैयारियां शुरू हो गई हैं। एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल और एसएसपी विनीत जायसवाल ने शुक्रताल गंगा घाट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किये जाएंगे। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने भी खादर क्षेत्र फरीदपुर-चूहापुर पहुंचकर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान को पहुंचेगे।
गंगा घाट पर सुरक्षा के रहेंगे व्यापक प्रबंध: एसएसपी
एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि 5 नवंबर से कार्तिक पूर्णिमा का मेला शुक्रताल घाट पर प्रारंभ होने जा रहा है। व्यापाक सुरक्षा प्रबंध किये गए हैं। पर्याप्त संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैतना किया गया है। बताया कि दो कंपनी पीएसी और फ्लड कंपनी भी तैनात की गई है। मेला क्षेत्र को 3 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इंस्पेक्टर और डिप्टी एसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी शिफ्टवार लगाई गई है। सभी वरिष्ठ अधिकारी भ्रमणशील रहकर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
घाट का निर्माण, वाच टावर लगवाने के निर्देश
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामराज क्षेत्र अन्तर्गत फरीदपुर चूहापुर खादर क्षेत्र में मेले का आयोजन किया जाएगा। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने मेले के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गंगा स्नान के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए घाट का निर्माण करने, उचित प्रकाश व्यवस्था करने, जलस्तर सूचकांक लगवाने, सुरक्षा के लिए मुख्य स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाने, वॉच टावर बनाने और पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने की हिदायत अधिकारियों को दी।
उन्होंने निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए फायर-ब्रिगेड, नौका, तैराक की व्यवस्था करने एवं मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनाये गये ड्यूटी प्वाइंट्स को भी चैक किया। सीओ रविशंकर मिश्रा, थाना प्रभारी अक्षय शर्मा आदि शामिल रहे।