प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए का हुआ
लखनऊ में प्लेटफॉर्म टिकट फिर से 10 रुपए का हो गया है। त्योहार को देखते हुए 6 नवंबर तक 50 रुपए का टिकट कर दिया गया था लेकिन 3 नवंबर को ही रेट कम कर दिया गया है।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में फूड फेस्टिवल
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में फूड फेस्टिवल चल रहा है। 2 से 4 नवंबर तक यह फेस्टिवल चलेगा।
गोमती रिवर फ्रंट पर बुक फेस्टिवल
एलडीए और नेशनल बुक ट्रस्ट और की ओर से गोमती बुक फेस्टिवल, गोमती रिवर फ्रंट पर सुबह 11 बजे।
पेट्रोल 96.57 रुपए लीटर हुआ
लखनऊ में गुरुवार को पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर रहेगा। इसके अलावा वाराणसी में पेट्रोल 97.17 और डीजल 90.35 रुपए प्रति लीटर बिकेगा। आगरा में पेट्रोल 96.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.47 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपए और डीजल 89.49 रुपए प्रति लीटर रहेगा।
बिजली कटने पर 1912 पर सूचना दें
दिवाली के बाद लखनऊ में होने वाले जमघट पर पतंगबाजी से बिजली कई बार गुल होगी। पतंग तार के इस्तेमाल पर फाल्ट होता है। ऐसे में किसी भी समस्या के लिए 1912 पर तत्काल सूचना दें, जिससे कि जल्द फॉल्ट सही किया जा सके।
फॉगिंग न होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क
अपने घर के पास फॉगिंग के लिए यहां करें संपर्क
जोन 1, कुलदीप सिंह -9897513615
जोन 2, आशीष श्रीवास्तव -8810721612
जोन 3, आशीष बाजपेयी -8299705110
जोन 4, प्रवीण वर्मा -9451121128
जोन 5, राजेश -9451162825
जोन 6, सतेंद्र कटियार -9140530492
जोन 7, रुपेंद्र भास्कर -8932050160
जोन 8, राजेश झा -8810721648
जरूरत के नंबरों के लिए यहां करें संपर्क
बिजली कटने पर कंट्रोल रूम के लिए 1912 नंबर पर संपर्क करें।
जलभराव से संबंधित समस्याओं की शिकायत दर्ज कराने के लिए नगर निगम कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। नगर निगम के कंट्रोल रूम के नंबर ये हैं।
लैंड लाइन 0522-2289764, 0522-2289777, 0522-2289782, 0522-2289783
CUG मोबाइल नंबर 9151055671, 9151055672, 91510556