बुखार से तप रहे लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में रोगियों की फिलहाल सुनवाई होती नहीं दिख रही है। अस्पतालों में फीवर के मरीजों की लंबी कतारे है। बावजूद इसके जांच को लेकर कोताही बरती जा रही है।
सबसे हाई प्रोफाइल इलाके में बने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल । यहां 5 दिन से बुखार की चपेट में रहे मरीजों की भी जांच नहीं लिखी जा रही है। हालांकि OPD में दिखाने के बाद उन्हें दवा जरूर मिल जा रही हैं। मरीजों में डेंगू का खौफ जरूर देख रहा हैं।
डॉक्टर की विनती की, पर जांच के लिए नहीं लिखा
तेलीबाग के नजदीक अमित थापा ने बताया कि करीब चार-पांच दिन से मैं और मेरी वाइफ दोनों ही लोग बीमार हैं। ठंडक लेकर बुखार आ रहा है। हाथ-पैर में तेज दर्द है। अभी तक मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर काम चला रहे थे। आज सिविल अस्पताल में दिखाया है। जांच नहीं लिखी। मैंने बोला कि जांच लिख दीजिए तो बहुत कृपा होगी पर उन्होंने कहां पहले 5 दिन दवा खाओ फिर बताना। अमित ने बताया कि मैं घोसियाना में रहता हूं। आस पास के इलाकों में डेंगू की भरमार। अब निजी पैथोलॉजी में ही जाना पड़ेगा।
घर में 4-5 लोग बीमार की चपेट
आलमबाग के कमलेश बताते है कि डेंगू जैसे लक्षण है। लगातार बुखार है। हाथ पैर में दर्द भी है। दिवाली के बाद से घर में चार-पांच लोगों को बुखार आ चुका हैं। आज अस्पताल आया हूं। लंबी लाइन लगी थी पर बाद में डॉक्टर ने देखा और दवाई लिखी है। इलाके में फॉगिंग के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके इलाके में कोई फॉगिंग हुई हो ऐसा उन्होंने नहीं देखा।
मेरी रिपोर्ट आज आई पॉजिटिव
हैदरगढ़ बाराबंकी के मूल निवासी लखनऊ के पुरनिया में रहने वाले मोहित मिश्रा ने बताया कि चार-पांच दिन से बुखार आ रहा था। नजदीक के क्लिनिक से दवाई ली थी। आराम नहीं हुआ तो यहां आया, डॉक्टर को दिखाकर जांच कराई हैं। आज रिपोर्ट में डेंगू निकला हैं। फिलहाल दवाई मिल गई है।
इनकी सुनिए
लखनऊ सीएमओ डॉ.मनोज अग्रवाल ने बताया अस्पतालों में जांच की सुविधा उपलब्ध है। 2 दिन बुखार के बाद जांच करने की हिदायत दी गई है। लखनऊ में अचानक से केस बढ़े जरूर हैं। पर हालात नियंत्रण में है। मरीजों को दवाई भी मुहैया कराई जा रही है। जहां कही कोई कमी होगी, उसे भी दुरुस्त किया जाएगा।
यह है प्रदेश का आकंड़ा
सरकारी अफसरों की माने तो अब तक यूपी में डेंगू के 7 हजार 134 रिपोर्ट हुए है। जबकि प्रयागराज में छह, बाराबंकी, बरेली और लखनऊ में एक-एक मौतें दर्ज हुई हैं। इस बार लखनऊ और आसपास का इलाका ज्यादा डेंगू की चपेट में है। जबकि पिछले साल यहां ऐसी स्थिति देखने को नहीं मिली थी। हालांकि अब तक सबसे ज्यादा मरीज प्रयागराज में मिले हैं। प्रदेश में अब तक 16 जिले ऐसे हैं, जिनमें 100 से अधिक डेंगू रोगी जांच में सामने आ चुके हैं।
प्रयागराज में वाइएमसीए स्कूल के 7 शिक्षक डेंगू संक्रमित
प्रयागराज में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शहर में मरीजों की संख्या 900 के ऊपर हो गई है। जिसके चलते सिविल लाइंस स्थित YMCA स्कूल एंड कॉलेज में 7 शिक्षक डेंगू से संक्रमित हो गए है। स्कूल के 3 शिक्षक ICU में भर्ती हैं। जिसके चलते मैनेजमेंट ने स्कूल को अनिश्चित कालीन समय के लिए बंद कर दिया है।
इनमें से 8 शिक्षकों के परिवार में भी डेंगू ने पावं पसार लिए हैं। स्कूल में 15 शिक्षकों के अनुपस्थित रहने के कारण पठन-पाठन की व्यवस्था चरमरा गई है। इसके कारण स्कूल को बंद कर दिया गया है। शिक्षकों की उपस्थिति सामान्य रहने के बाद ही स्कूल फिर से खुल सकेगा।