गड्ढों की तलाश में मंत्री जी ने अफसर नेताओं को शहर में टहलाया , अफसरों ने बहलाया, दूसरों के पाले में गड्ढे वाली सड़कों को सरकाया

गड्ढों की तलाश में मंत्री जी ने अफसर नेताओं को शहर में टहलाया , अफसरों ने बहलाया, दूसरों के पाले में गड्ढे वाली सड़कों को सरकाया

हरदोई में योगी सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद के औचक निरीक्षण के दौरान अफसर बहानेबाजी करते नजर आए। दरअसल जितिन प्रसाद ने विभागीय समीक्षा के बाद बनी हुई सड़क और निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया तो सड़क की गुणवत्ता और काम के बारे में उन्होंने जब अफसरों से पूछताछ की तो अफसर बहानेबाजी और टालमटोल करते नजर आए।जिस पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समझौता न करने की नसीहत दी।मंत्री ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और समय सीमा के अंदर सड़कों को गड्ढा मुक्त करा दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद आज हरदोई पहुंचे और विकास भवन में विभागीय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की।इस दौरान मंत्री जितिन प्रसाद ने नवनिर्मित सड़क और निर्माणाधीन सड़क का जायजा लिया। मंत्री के निरीक्षण में अधिकारी सही जवाब भी ना दे सके।दरअसल जितिन प्रसाद ने सर्कुलर रोड पर नवनिर्मित सड़क का औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने स्थानीय विभागीय अधिकारियों से पूछा कि ये सड़क कब बनाई गई,कब ये गड्ढे भरे गए,ये कितने दिन तक सड़क चलेगी।इस पर विभागीय अफसर मंत्री के सवालों का जवाब नहीं दे सके और बगले झांकते और टालमटोल करते नजर आए।जिसके बाद जितिन प्रसाद ने बावन रोड पर सड़क में गड्ढे भरे जाने के काम का निरीक्षण किया, और काम की गुणवत्ता परखी।इस मौके पर जितिन प्रसाद ने विभागीय अफसरों को काम की गुणवत्ता में ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए।इस दौरान जितिन प्रसाद ने कहा कि हम देख रहे हैं कि यहां पर जो कार्य हो रहा है उसकी गुणवत्ता सही है कि नहीं है और जैसा कि मैंने कहा मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है उसी के तहत काम होगा,अगर कहीं गुणवत्ता में कहीं कोताही और कमी पाई गई उसे तो कोई भी छोड़ा नहीं जाएगा सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।जो हमारे साथ चीफ इंजीनियर है,विभाग के इंजीनियर से हैं यह जानकारी रखते हैं क्वालिटी के बारे में अगर यह पैचप उखड़ गए तो कार्यवाही की जाएगी। 




 1knlaw
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *