बीते 4 दिनों से देश के बड़े इंस्टीट्यूट में तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है। वन विभाग की टीम तेंदुआ को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर सिर्फ इंतजार कर रही है। शनिवार को तेंदुआ IIT कानपुर के बाद नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट में भी देखा गया। इसके बाद यहां भी दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं आईआईटी में भी अलर्ट बना हुआ है।
गार्ड ने देखा तो दी सूचना
शुक्रवार देर रात तेंदुआ NSI डायरेक्टर प्रो. नरेंद्र मोहन के आवास के पास बने लॉन से गुजरा, तो वहां तैनात गार्ड ने देख लिया था। इसके बाद शनिवार की सुबह ही गार्ड ने डायरेक्टर को सूचना दी। डायरेक्टर ने तत्काल वन विभाग और जू के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। टीमों ने एनएसआई कैंपस में अपना जाल बिछा दिया है।
लॉन में मिले तेंदुए के पगमार्क
डायरेक्टर ने बताया कि तेंदुआ की सूचना के बाद से कैंपस में सभी को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं छात्र-छात्राओं के साथ ही स्टाफ में भी दहशत का माहौल है। तेंदुए के पंजे लॉन में भी देखे गए हैं। वन विभाग की टीम जांच कर रही है।
पैदल की जा रही है कॉम्बिंग
कानपुर जू के डॉ. नासिर ने बताया कि तेंदुआ एडल्ट है। यह पुष्टि उसके पगमार्क देखकर की गई है। फिलहाल तेंदुआ NSI के फार्म एरिया में मौजूद होने के संकेत हैं। पूरे एरिया में अब पैदल ही कॉम्बिंग की जा रही है। संस्थान में अधिक ऊंचाई वाले पेड़ लगे होने के चलते फिलहाल ड्रोन का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। कैंपस में जाल बिछाया गया है।
नाले के रास्ते NSI तक पहुंचा तेंदुआ
डीएफओ श्रद्धा यादव ने बताया कि आईआईटी से नारामऊ के रास्ते एक नाला आइडेंटिफाई किया गया है। नाले के रास्ते में तेंदुए के पगमार्क भी मिले हैं। यहीं से तेंदुए के NSI में आने की संभावना है। फिलहाल यहां भी 2 पिंजड़े लगाए जा रहे हैं। आईआईटी में तेंदुए का मूवमेंट बीते 24 घंटे से नहीं देखा गया है।
परिवारों को किया गया अलर्ट
एनएसआई के सुरक्षा अधिकारी डॉ सुधांशु मोहन ने बताया कि जंगल में जिस स्थान पर तेंदुआ है। वहां से बाउंड्री चंद मीटर की दूरी पर है। इसके बाद कर्मचारियों के आवास बने हुए हैं। आवासों के पीछे की तरफ संस्थान की मुख्य दीवार है और उसके पीछे बैरी गांव स्थित है।
डॉ. मोहन ने बताया कि इस समय संस्थान के सभी हॉस्टल खाली हैं और पढ़ाई नहीं हो रही है। फिलहाल देर रात से ही सभी गार्ड वन विभाग की टीम के साथ कॉम्बिंग में जुटे हुए हैं और आवासों में रहने वाले कर्मचारी व उनके परिवारों को भी अलर्ट कर दिया गया है।