अक्षय कुमार स्टारर रामसेतु ने अपने रिलीज के तीसरे दिन करीब 8.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इस तरह फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 34.45 करोड़ हो गया है,हालांकि फिल्म ने उम्मीद के हिसाब से कमाई नहीं की है फिर भी साथ ही में रिलीज हुई फिल्म थैंक गॉड के तुलना में इसके आंकडे़ बेहतर हैं। थैंकगॉड ने तीन दिनों में करीब 18 करोड़ की कुल कमाई की है। इसके तीसरे दिन की कमाई 4.15 करोड़ रही। थैंक गॉड के आंकडे़ तो काफी चौंकाने वाले हैं क्योंकि ये एक कॉमेडी जेनर की फिल्म है साथ ही ऑडियंस के बीच में इसका रिस्पांस भी ठीक ठाक है। आने वाले वीकेंड में दोनों फिल्मों की कमाई बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
रामसेतु ने तीन दिन में कमाए 35.40 करोड़
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर रामसेतु का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर करते हुए लिखा- रामसेतु मास सर्किट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है इसलिए इसके नंबर्स बेहतर हैं। आने वाला वीकेंड बहुत अहम होने वाला है। मंगलवार 15.25 करोड़, बुधवार- 11.40 करोड़ गुरूवार-8.75 करोड़, टोटल -35.40 करोड़
18.25 करोड़ रहा थैंक गॉड का तीन दिनों का कलेक्शन
वहीं थैंक गॉड का कलेक्शन शेयर करते हुए तरण ने लिखा- दिवाली की छुट्टियों के बावजूद थैंक गॉड के आकड़े बहुत निराशाजनक हैं,आने वाला शनिवार और रविवार इसके लिए बहुत अहम है। मंगलवार 8.10 करोड़, बुद्धवार- 6 करोड़ गुरूवार-4.15 करोड़, टोटल -18.25 करोड़
25 अक्टूबर को रिलीज हुईं हैं दोनों फिल्में
अक्षय कुमार,जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा स्टारर एक्शन-एडवेंचर फिल्म रामसेतु दिवाली के एक दिन बाद 25 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी जबकि अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की कॉमेडी फिल्म थैंक गॉड भी इसी दिन रिलीज हुई थी। माना जा रहा था कि दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी लेकिन पहले दिन से राम सेतु थैंक गॉड पर भारी पड़ती नजर आई।