जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले जाह्नवी फिल्म का प्रमोशन करने टीवी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 10 में पहुंची हैं, जिसका एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में जाह्नवी शो की जज माधुरी दीक्षित के साथ डांस करती नजर आईं। जाह्ववी के साथ डांस करने से पहले माधुरी उनसे कहती हैं, इसी मंच पर मैंने आपकी मम्मी श्रीदेवी के साथ डांस किया था। फिर दोनों ने देवदास के गाने पर बेहतरीन डांस मूव्स किए । इस दौरान जाह्नवी रेड ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। दोनों के इस डांस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं
झलक दिखला जा: सेट पर पहुंची जाह्नवी कपूर, माधुरी दीक्षित के साथ लगाए ठुमके, श्रीदेवी को किया याद



