शाहरूख, तापसी और अनुष्का ने बीसीसीआई के समान वेतन के फैसले की प्रशंसा की

शाहरूख, तापसी और अनुष्का ने बीसीसीआई के समान वेतन के फैसले की प्रशंसा की

बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान, तापसी पन्नू और अनुष्का शर्मा ने गुरूवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के मकसद से केंद्रीय अनुबंधित महिला और पुरूष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देने के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया। शाहरूख ने ट्विटर पर लिखा, कितना बढ़िया फ्रंट फुट शॉट है। खेल एक से ज्यादा तरीकों से समानता ला रहा है। उम्मीद करता हूं कि अन्य भी इसका अनुसरण करेंगे। 


इस साल आयी शाबाश मिठू में पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का किरदार निभाने वाली तापसी ने अपने ट्विटर पर लिखा, समान काम के लिये समान वेतन की ओर उठाया गया यह बड़ा कदम है। उदाहरण देकर अगुआई करने के लिये शुक्रिया बीसीसीआई।  वहीं अनुष्का ने बीसीसीआई सचिव जय शाह की ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए ताली बजाने वाली तीन इमोजी पोस्ट की। अनुष्का आने वाली फिल्म चकदा एक्सप्रेस में पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं।


अभिनेता अक्षय कुमार ने भी बीसीसीआई की इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, यह शानदार फैसला है, हमारी महिला खिलाड़ियों को पेशेवर क्रिकेट में आने के लिये यह बड़ी भूमिका निभायेगा।  अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, शानदार। बहुत अच्छा बीसीसीआई।  फिल्म निर्माता ओनिर ने भारतीय फिल्म जगत को भी इसी राह पर बढ़ने का अनुरोध किया। उन्होंने लिखा, शानदार। उम्मीद है कि भारतीय फिल्म जगत भी इससे सबक लेगा।


 twkqac
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 wc0yqj
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *