बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की फिल्म फोन भूत जल्द ही रिलीज होने वाली है और कटरीना इसके प्रमोशन में जुट गई हैं। इसी बीच कटरीना इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगी। जिसका एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में कटरीना सेट पर भूत बनकर कपिल को डराने पहुंचीं है, लेकिन कपिल उन्हें देख कर डरते नहीं है बल्कि उनके साथ फ्लर्ट करते हुए कहते हैं, भूतनी अगर कटरीना कैफ हो तो आदमी मैनेज कर ही लेता है। इस वीडियो को प्रोमो देखकर कहा जा सकता है कि कपिल शर्मा शो का अपकमिंग एपिसोड मजेदार होने वाला है
द कपिल शर्मा शो: भूत बनकर कपिल को डराने पहुंची थीं कटरीना कैफ



