नई दिल्ली: ऐपल iPhone 13 को इन दिनों काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फोन पर शनादार डिस्काउंट, एक्सचेंज और बैंकिंग ऑफर्स दे रहे हैं. इस बीच iPhone कुछ आकर्षक ऑफर्स के साथ Apple Store में भी उपलब्ध है. दरअसल, दिवाली सेल के बाद iPhone 13 का एक बड़ा स्टॉक बच गया है. इसके चलते कंपनी आईफोन पर आकर्षक डिस्काउंट दे रही है.
ऐसे में अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए फोन खरीदना का सबसे सही समय है. चलिए अब आपको बताते हैं कि आप Amazon, Flipkart और Apple Store में से कौन आपको सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है.
ऐपल स्टोर से फोन पर मिलने वाले ऑफर
अगर आप ऐपल स्टोर से iPhone 13 खरीदना चाहते हैं, तो यहां फोन 69,900 रुपये में उपलब्ध है, जबकि आप ट्रेड-इन का ऑप्शन चुनते हैं, तो आप 2200 रुपये से 58,730 रुपये के बीच डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके लिए आपको बस यह चेक करना होगा कि ट्रेड-इन करने पर आपका पुराना स्मार्टफोन आपको कितनी छूट दिला सकता है.
फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले ऑफर
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से ग्राहक iPhone 13 को 50,000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी शामिल हैं.फ्लिपकार्ट iPhone 13 की खरीद पर 18,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है, जिससे iPhone 13 की कीमत घटकर 50,000 रुपये से कम हो जाती है.एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी इसके अलावा अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं, तो EMI पर खरीद पर आपको 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा. साथ ही आपको 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इस तरह iPhone 13 की कीमत घटकर 45,750 रुपये हो जाती है.
Amazon पर iPhone 13 की कीमत
iPhone 13 अमेजन पर 66,900 रुपये के डिस्काउंट प्राइस पर उपलब्ध है. अमेजन फोन की एमआरपी पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा, फोन पर 14,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 52,850 रुपये रह जाती है. इतनी ही नहीं फोन पर कुल 4 बैक ऑफर मिल रहे हैं, जिसके लाभ लेकर आप फोन की कीमत 1,000 रुपये तक और कम कर सकते हैं. यानी एक्सचेंज और बैंक ऑफर के बाद अमेजन से फोन को 51,850 रुपये में खरीदा जा सकता है.
iPhone 13 स्पेसिफिकेशंस
iPhone 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है. iPhone 13 A15 बायोनिक 5nm हेक्सा-कोर प्रोसेसर से लैस है. फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 128GB, 256GB और 512GB में उपलब्ध है,. आईफोन 13 आउट ऑफ द बॉक्स iOS 15 पर काम करता है. iPhone 13 के रियर में ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गाय है, जिसमें 12-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 12MP प्राइमरी कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है.