दुबई: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसका सीधा फायदा उन्हें आईसीसी टी20 रैंकिंग में हुआ है। 33 वर्षीय विराट कोहली टी20 बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल हो गए। इस पारी के दम पर कोहली पांच पायदान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट के 635 पॉइंट है।
लिस्ट में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 849 रेटिंग अंक शीर्ष स्थान पर काबिज हैं जबकि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 831 तीन पायदान चढ़कर सूर्यकुमार यादव की जगह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कॉनवे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन की पारी खेली थी जिससे न्यूजीलैंड ने मौजूदा चैंपियन को 89 रन से हराया था। सूर्यकुमार के 828 रेटिंग अंक हैं और उन्हें एक पायदान का नुकसान हुआ है, जिसके बाद वो तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उनके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 799 और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम 762 का नंबर आता है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा रैंकिंग में 16वें और केएल राहुल 18वें पायदान पर है।
एशिया कप से शुरू हुआ कोहली का धमाल
बता दें कि तीन महीने पहले एशिया कप शुरू होने से पहले तक विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में 35वें पायदान पर थे। भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ विराट कोहली का बल्ला पिछले कई महीनों से खामोश था। करीब 3 साल बाद उन्होंने आत्मविश्वास के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया। विराट कोहली के बल्ले से करीब 1020 दिन बाद यह शतक आया था। उन्होंने क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में अपना आखिरी शतक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था। बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में 15वें स्थान पर आ गए थे। ये विराट के करियर का 71वां शतक था। अब लगातार अपने दमदाकर प्रदर्शन की बदौलत विराट टॉप 10 में आ गए है, जिससे उनके फैंस काफी खुश है। वहीं उन्होंने एक बार फिर अपने बल्ले से विरोधियों का मुंह बंद किया है।
सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय
टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाले विराट पहले भारतीय बल्लेबाज है। बता दें विराट के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। विश्व टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने की सूची में विराट चौथे नंबर पर है।
गेंदबाजी और ऑलराउंडर रैंकिंग भी जारी
आईसीसी ने गेंदबाजी की रैंकिंग भी जारी की है, जिसमें अफगानी स्पिनर राशिद खान पहले स्थान पर और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे पर है। ऑलराउंडर रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर आ गए है। उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है।