सूरजकुंड में स्टेट होम मिनिस्टर्स की मीटिंग आज, अमित शाह के न्योता के बावजूद नहीं शामिल होंगी ममता

सूरजकुंड में स्टेट होम मिनिस्टर्स की मीटिंग आज, अमित शाह के न्योता के बावजूद नहीं शामिल होंगी ममता

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से आज से हरियाणा के सूरजकुंड में स्टेट होम मिनिस्टर्स की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई राज्यों के गृहमंत्रियों की दो दिवसीय बैठक चिंतन शिविर में शामिल नहीं होंगी. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सीनियर अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है.अधिकारी ने कहा कि बताया कि राज्य की ममता सरकार गृह सचिव बी.पी. गोपालिका या पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय को भी बैठक में नहीं भेजेगी, बल्कि अतिरिक्त महानिदेशक होमगार्ड नीरज कुमार सिंह को दो दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लेने का जिम्मा देगी. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में पश्चिम बंगाल के स्थानीय आयुक्त राम दास मीणा भी बैठक में शामिल होंगे. अधिकारी ने आगे कहा कि यह त्योहार का समय है. बहुत सारी चीज़ें निर्धारित की गई हैं. भाईफोटा और छठ पूजा भी शुरू होने वाले हैं, इसलिए मुख्यमंत्री ममता का राज्य छोड़कर जाना फिलहाल संभव नहीं है. हमारे गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक भी इसी कारण से चिंतन शिविर में शामिल नहीं हो पाएंगे. बता दें कि ममता बनर्जी के पास पश्चिम बंगाल के गृहविभाग का प्रभार भी है.सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले महीने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बैठक में भाग लेने के लिए निमंत्रण भेजा था. अमित शाह इस बैठक के दौरान सभी राज्यों के गृहमंत्रियों केसाथ भेंट करने वाले हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को समापन के दिन अपना संबोधन देंगे.


 ng53he
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 ek8bxs
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *