दीपावली तक रही शांति साबित हुई तूफान के आने से पहले की शांति , 12 घण्टों के अंदर हुई 3 हत्याओं से दहला शहर

दीपावली तक रही शांति साबित हुई तूफान के आने से पहले की शांति , 12 घण्टों के अंदर हुई 3 हत्याओं से दहला शहर

दीपावली तक शांति रहने से चैन की सांस ले रही हरदोई पुलिस को नही मालूम था कि ये तूफान के आने के पहले को शांति सी है । पिछले 12 घण्टो में हुई 3 हत्याओं ने जिले की पुलिस की नींद उड़ा दी है ।

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बीती रात हुए गोली कांड में जहां पिता पुत्र की हत्या कर दी गयी थी वहीं आज सुबह एक अधिवक्ता के पुत्र का शव एक नहर के किनारे पड़ा पाया गया। युवक की हत्या किसी भारी चीज से सर कुचलकर की गई थी। पुलिस को नहर के किनारे एक शव पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त स्थानीय अधिवक्ता के पुत्र के रूप में की है। मृतक कल रात अपने एक रिश्तेदार के साथ घर से निकला था आशंका जताई गयी है की जमीनी विवाद में अधिवक्ता के पुत्र की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अभी घरवालों की हत्या के मामले में तहरीर का इंतजार कर रही है। पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की सभी एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है और जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा ।

बीती रात कोतवाली शहर क्षेत्र के बधैचा गांव में बाबू सिंह और उनके पुत्र लकी की गांव के ही रहने वाले गुड्डू सिंह ने गोली मार कर हत्या कर दी थी जिसके पीछे एक पुराने विवाद की जड़ को माना जा रहा है , मौके पर पहुंचे एसपी राजेश द्विवेदी ने आनन फानन में ही कई टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश में लगा दी थीं जिसके फलस्वरूप कुछ ही घण्टो के अंदर आरोपी हत्यारे गुड्डू सिंह को आला क़त्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था ।

बीती रात की घटना के 12 घण्टे भी नही बीते थे कि शहर कोतवाली इलाके के बावन चुंगी के पास ठीक-ठाक ढाबे के निकट निकली नहर के पास एक शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अधिवक्ता हरीश चंद्र गुप्ता के पुत्र राहुल गुप्ता के रूप में की गई। मृतक तक कल रात में अपने चचेरे ताऊ के बेटे के साथ घर से निकला था जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे मृतक युवक की हत्या सर पर किसी भारी चीज से कुचलकर की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आशंका जताई गई है कि जमीनी विवाद में मृतक की युवक की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस घरवालों की तहरीर का इंतजार कर रही है वही पुलिस का दावा है कि पूरे मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है और जल्द ही पूरी घटना का अनावरण किया जाएगा ।


 paq539
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 g0mwk8
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *