इटावा: में प्राइवेट बस-डंफर की टक्कर में 4 की मौत,46 यात्री घायल

इटावा: में प्राइवेट बस-डंफर की टक्कर में 4 की मौत,46 यात्री घायल

इटावा में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात बस पीछे से डंपर में जा घुसी। हादसे में बस में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 46 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बस में सवार लोगों को बाहर निकलवाया। एंबुलेंस से सभी घायलों को PGI सैफई में भर्ती करवाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार रात रात 2:30 बजे हुआ। देवरिया से अजमेर शरीफ चलने वाली एक प्राइवेट बस लखनऊ से आगरा जा रही थी। बस में कुल 50 सवारी सवार थे। एक्सप्रेस-वे पर किमी संख्या-103 पर बस आगे चल रही मोरंग भरे डंपर में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस में सवार आगरा की श्रेया उर्फ यासी7 पुत्री प्रदीप कुमार, भूरीकेश्वर झुंझुनू राजस्थान के आमिद अली35 पुत्र अयुद, पार्थिक नगर जयपुर के सुमेर सिंह52 पुत्र दामन और करौली के सोनू चतुर्वेदी पुत्र लाल चतुर्वेदी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार 46 अन्य लोग घायल हो गए।


पुलिस ने घायलों को भिजवाया अस्पताल

प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई, क्षेत्राधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। बस में सवार लोगों की सहायता करते हुए सभी को बस से बाहर निकालवाया। घायलों को एंबुलेंस से तत्काल पीजीआई सैफई में उपचार के लिए भर्ती करावाया। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में परिजनों को सूचना दी।


नींद की झपकी बनी हादसे का कारण

एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया की ड्राइव को झपकी आ जाने से बस अनियंत्रित होकर आगे चल रही डंपर में घुस गई। हादसे में बस में सवार दोनों ड्राइवरों और एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई है। सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना की जानकारी पर यूपीडा के कर्मचारियों ने क्रेन मशीन लगाकर क्षतिग्रस्त बस को एक्सप्रेस वे से हटाकर यातायात सुचारु कराया। हादसा किमी संख्या-103 पर हुआ है।


मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी

जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह ने घटना स्थल पहुंच कर मौका मुआयना किया। इसके बाद सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंच घायलों की जानकारी ली। साथ ही संबंधित अधिकारियों व पीजीआई के डॉक्टरों को घायलों की हर संभव मदद और समुचित उपचार काे निर्देशित किया।


 hi1oam
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 20otbh
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *