डिप्टी सीएम की आमद के दौरान डीएम और जनप्रतिनिधियों के बीच नज़र आईं दूरियां , नाश मनुज पर छाता है तो उसका विवेक मर जाता है कह गए डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम की आमद के दौरान डीएम और जनप्रतिनिधियों के बीच नज़र आईं दूरियां , नाश मनुज पर छाता है तो उसका विवेक मर जाता है कह गए डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम केपी मौर्या की हरदोई आमद के दौरान और ठीक पहले जिले के आला अधिकारी और आला राजनेताओं के बीच आज काफी दूरियाँ नज़र आईं , संवाद की भारी कमी के चलते आला अफसर राजनेताओं से काफी अलग थलग लगे , अपनी आमद के कई हफ्ते गुज़र जाने के बाद अंततः आला अफसर ने जो गेट टुगेदर आयोजित कराने की सोची महिष्मति के रक्षकों के संग वहां भी सन्नाटा ही पसरा रहा अगर कभी नीम कभी शहद दुर्वासा ऋषि के अवतार वाले विधायक जी के प्रतिनिधि की हाज़िरी को अपवाद मान लिया जाए तो । एक बाहुबली तो दुआ सलाम भी न लिए , यूपी के संगठन सिपहसालार की भी आमद है आज ही , राजनेता दिव्यास्त्र का आह्वान किये बैठे हैं , आज ही संधान होगा । 

ये था खंजर सूत्र स्पेशल अब आते हैं खालिस ख़बर पर 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल के कृष्ण जी द्वारा गीता में अर्जुन से जिहाद करने की बात पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता का बयान देश की भावनाओं को आहत करने वाला है और ऐसे बयानों पर कांग्रेश के जो नए अध्यक्ष बने हैं और सोनिया गांधी और राहुल गांधी को प्रतिक्रिया देनी चाहिए

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा पर तंज करते हुए कहा कि वह अपनी कांग्रेस को जोड़ें रखे हैं भारत जुड़ा था भारत जुड़ा है और भारत जुड़ा रहेगा।

केेेशव प्रसाद मौर्य ने ओपी राजभर को लेकर पूछे गए सवाल का गोलमोल जवाब देते हुए कहा वही नगर निकाय क्यों होने वाले चुनाव में मुसलमानों को टिकट देने के सवाल पर भड़कते हुए कहा कि केशव प्रसाद सड़क छाप टिकट बांटते हुए नहीं चल रहे हैं जहां कोई जीतने लायक होगा उस पर विचार किया जाएगा उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को भाजपा से जोड़ने का आवाहन किया। केशव प्रसाद मौर्य आज रजनी तिवारी प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी के यहां चल रही रामकथा में शामिल होने शाम को हेलीकॉप्टर से हरदोई पहुंचे थे



 95m6l7
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *