मारपीट की शिकायत पर पहुँची पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों ने की धक्का मुक्की , महिला सिपाही अस्पताल में भर्ती

मारपीट की शिकायत पर पहुँची पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों ने की धक्का मुक्की , महिला सिपाही अस्पताल में भर्ती

यूपी के हरदोई में मारपीट की सूचना पर गई पुलिस पार्टी पर दबंगों ने हमला कर दिया।दरअसल पीआरवी टीम को मारपीट की सूचना मिली थी जिसके बाद पीआरवी 112 पर तैनात पुलिस कर्मी गांव पहुंचे थे।घायल महिला को एंबुलेंस में बिठाया जा रहा था तभी कहासुनी के बाद दबंगों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया, किसी तरह पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई।महिला पुलिसकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित पुलिसकर्मियों का हालचाल लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मामला हरदोई जिले के कोतवाली देहात इलाके के गोंधारी गांव का है।गांव में राम देवी नाम की महिला का गांव के लोगों से विवाद हुआ था,गांव के लोगों ने महिला की पिटाई की थी।मारपीट की घटना के बाद सूचना पर डायल 112 ड्यूटी पर तैनात पीआरवी 2711 और 2714 पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे थे।घायल महिला को एंबुलेंस में बिठाया जा रहा था इसी दौरान महिला सिपाही सीमा और सिपाही शिवप्रसाद की ग्रामीणों से कुछ कहासुनी हो गयी। जिसके बाद दबंगों ने इन पर हमला कर दिया।किसी तरह मौके से भाग कर दोनों ने अपनी जान बचाई।सूचना के बाद इलाकाई पुलिस के साथ सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।महिला सिपाही को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है,जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

वहीं सीओ सिटी ने इस पूरे मामले में इलाकाई पुलिस को दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 




 l7j2cf
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 7v5hb3
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *