बीते कुछ समय से इस बात को लेकर दर्शक नाराज हैं कि तमिल और तेलगू समेत अन्य भाषाओं का रीमेक हिंदी भाषा में बनाया जा रहा है. इसको लेकर बॉलीवुड को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा है. लेकिन इससे पहले भी कई अन्य भाषाओं की फिल्मों का हिंदी रीमेक देखने को मिला है. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट भी हुई हैं.
साल 1990 में आई फिल्म जमाई राजा भी तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी. अनिल कपूर, हेमा मालिनी और माधुरी दीक्षित स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई है. वास्तव में जमाई राजा फिल्म तमिल भाषा में रिलीज हुई Attaku Yamudu Ammayiki Mogudu फिल्म का हिंदी रीमेक थी.
33 साल बाद रीमेक होगी फिल्म
यह फिल्म पहले तमिल भाषा में रिलीज की गई. यह फिल्म काफी हिट हुई थी. इसके बाद इसे 1990 में हिंदी में रिलीज किया गया. अब एक बार फिर से 33 सालों बाद इस फिल्म को रीमेक किया जा रहा है. इस फिल्म में अभी तक कास्टिंग नहीं की गई है. दरअसल Shemaroo Entertainment ने बीते रोज अपने 60 साल पूरे कर लिए हैं.
इसके उलक्ष्य में रखे गए एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की गई. इसमें बताया गया कि जमाई राजा फिल्म की कहानी को फिर से एक्शन कॉमेडी के तौर पर बनाया जाएगा. Shemaroo Entertainment के सीईओ हीरेन गड़ा ने कहा कि हम लंबे समय से दर्शकों के लिए मनोरंजक कंटेट दे रहे हैं. आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. हमने जमाई राजा को 33 साल बाद रीमेक करने का फैसला लिया है. इस कहानी को एक्शन कॉमेडी के तौर पर पेश किया जाएगा.
चौथी बार बनेगी कहानी
फिल्म जमाई राजा खुद भी तमिल भाषा की हिंदी रीमेक है. इस कहानी पर अब तक 4 फिल्में बन चुकी हैं. साल 1989 में आई तमिल फिल्म Attaku Yamudu Ammayiki Mogudu काफी हिट हुई. इस फिल्म में चिरंजीवी और विजयशांति ने अहम किरदार निभाए थे. इसके बाद इसी साल इसी फिल्म का Mappillai, नाम से तमिल रीमेक बनाया गया.
इस फिल्म में रजनीकांत ने मुख्य किरदार निभाया था. इसके बाद साल 1990 में इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया गया, नाम था जमाई राजा. इस फिल्म में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और हेमा मालिनी ने मुख्य किरदार निभाए थे. इसके बाद साल 2011 में फिर से इस कहानी को फिल्माया गया. इस फिल्म का नाम भी Mappillai रखा गया. इस फिल्म में धनुष ने मुख्य किरदार निभाया था. अब पांचवी बार यह फिल्म फिर से बनाई जा रही है.