नई दिल्ली, चीनी फोन ब्रांड ओप्पो अपने ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी डील लेकर आई है. कंपनी दिवाली के त्योहार को और अधिक शानदार बनाने के लिए यूजर्स को ढेर सारे स्पेशल ऑफर्स देर रही है. यह डील कंपनी के सभी फोन और एक्सेसरीज पर मिल रही है. ओप्पो फेस्टिव ऑफर फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध है. फेस्टिव ऑफर के तहत, कंपनी अपने ग्राहकों को फोन, टैबलेट और ईयरबड्स फ्री में जीतने का मौका दे रही है.
इतना ही नहीं ओप्पो अपने ग्राहकों को 10 लाख रुपये कैश जीतने का मौका भी दे रही है. साथ ही ग्राहक IoT प्रोडक्ट्स पर 3500 रुपये तक का डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ओप्पो अपने सभी मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर पे नथिंग ऑफर की भी पेशकश करेगा. साथ ही ग्राहक OPPO प्रोडक्ट पर 10% बैंक कैशबैक का लाभ भी उठा सकते हैं.
फ्लिपकार्ट पर मिलने वाला ऑफर
फ्लिपकार्ट पर ओप्पो फेस्टिव ऑफर के तहत आप OPPO K10 के 6GB वेरिएंट और OPPO K10 5G के 8GB वेरिएंट पर 1500 रुपये की छूट पा सकते हैं. वहीं, ओप्पो F19 प्रो+ 2000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध होगा. ओप्पो रेनो, ओप्पो के ए सीरीज और एफ सीरीज के स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक तीन महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं.
इसके अलावा फ्लिपकार्ट रेनो8 प्रो और रेनो8 पर क्रमशः 4000 रुपये और 3000 रुपये एक्सचेंज ऑफर दे रही है. जबकि एक्सचेंज पर एफ21 प्रो खरीदने वाले ग्राहकों को 2000 रुपये का लाभ मिलेगा. इसके अलावा ICICI और एक्सिस बैंक कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहक सभी ओप्पो प्रोडक्ट पर 5,000 रुपये से अधिक की खरीदारी करने पर 10% का कैशबैक भी हासिल कर सकेंगे.
अमेजन पर ओप्पो फेस्टिव ऑफर
अमेजन से ओप्पो A54 खरीदने वाले ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
ग्राहक F सीरीज के स्मार्टफोन पर छह महीने तक की नो-कॉस्ट EMI और किसी भी A सीरीज के स्मार्टफोन पर तीन महीने की नो-कॉस्ट EMI टर्म का लाभ उठा सकते हैं.
इसके अलावा एक्सचेंज डील के तहत ग्राहक एफ21 प्रो सीरीज पर 2000 रुपये, ए77 पर 1500 रुपये और ए57 पर 1000 रुपये का अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं. किसी भी OPPO प्रोडक्ट को खरीदने वाले ग्राहकों को SBI बैंक कार्ड के माध्यम से किए गए ट्रांसजैक्शन करने पर 10% कैशबैक मिलेगा.
ऑफलाइन आउटलेट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट
मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर ग्राहक 31 अक्टूबर 2022 तक Reno8 सीरीज, F21 सीरीज, A77 और A57 स्मार्टफोन की खरीद पर लीडिंग बैंक कार्ड पर 10% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक रेनो सीरीज और एफ सीरीज पर छह महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी प्राप्त कर सकते हैं, जबकि ए सीरीज स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक तीन महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. वहीं, ओप्पो Pay Nothing Offer के तहत ग्राहकों को लीडिंग फाइनेंसरों के माध्यम से जीरो डाउन पेमेंट स्कीम पर एक ओप्पो प्रोडक्ट ऑफर कर रही है.