एलिसा हीली बनीं ऑस्ट्रेलिया की उप कप्तान, कर सकती हैं भारत दौरे पर टीम की अगुवाई

एलिसा हीली बनीं ऑस्ट्रेलिया की उप कप्तान, कर सकती हैं भारत दौरे पर टीम की अगुवाई

सिडनी, एलिसा हीली को गुरुवार 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया और इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज के दिसंबर में भारत दौरे पर टीम की अगुआई की संभावना है. राशेल हेन्स ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिससे हीली को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.


विश्व कप विजेता कप्तान मेग लैनिंग अब भी अपने अनिश्चित ब्रेक पर हैं तो ऐसे में एलिसा हीली को टीम के आगामी दौरों पर कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इन दौरों में भारत में पांच टी20 मैच भी शामिल हैं, इनके अलावा टीम को पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है और अगले साल दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप भी है.


मेग लैनिंग ने खुद पर ध्यान देने के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया को सफलता दिलाने के बाद अनिश्चित समय के लिए ब्रेक ले लिया था. हीली ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, किसी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की उप कप्तानी की पेशकश किया जाना सम्मान की बात है और इस टीम ने तो इतनी सफलता हासिल की है. 


उन्होंने कहा, रशेल ने उप कप्तान के तौर पर मेग के सहयोग में अहम भूमिका अदा की और टीम में उनकी यह भूमिका निभाना काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी. मैं मेग और शैल कोच शैली निश्चके के साथ इस टीम की अगुआई में मदद के लिये उत्साहित हूं. 


हालांकि, एलिसा हीली 32 वर्ष)पिछले साल हेन्स की अनुपस्थिति में भारत के खिलाफ कई प्रारूपों की सीरीज में अस्थाई रूप से उप कप्तान की भूमिका निभा चुकी हैं, जिससे यह उनके लिए यह भूमिका नई नहीं होगी. महिला क्रिकेट की परफॉर्मेंस प्रमुख और राष्ट्रीय चयनकर्ता शॉन फ्लेगर ने कहा, हमें खुशी है कि एलिसा ने उप कप्तान की भूमिका निभाने के लिए सहमति जताई है. मेग के साथ मिलकर वह टीम में अहम योगदान कर सकती हैं. 


 jcausn
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 2nqf2v
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *