इन 4 टीमों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम, पूर्व कोच की बड़ी भविष्यवाणी

इन 4 टीमों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम, पूर्व कोच की बड़ी भविष्यवाणी

फॉक्स क्रिकेट के साथ हुई बातचीत में शास्त्री ने कहा, यकीनन भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में कुछ भी हो सकता है, और कोई भी टीम अपने उम्दा प्रदर्शन से सबको अचंभित कर सकती है. लेकिन मेरे हिसाब से इस बार भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती हुई नजर आ रही है.


टी20 वर्ल्ड कप का सातवां सीजन यूएई में खेला गया था. इस साल भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मात खाते हुए पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी. वहीं फाइनल तक का सफर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने किया था. यहां फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को मात देते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 T20 World Cup 2022 का आगाज हो चुका है. सुपर 12 राउंड के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट सभी टीमों को लेकर अपने-अपने विचार रख रहे हैं. इसी कड़ी में देश के पूर्व क्रिकेटर एवं कोच रवि शास्त्री Ravi Shastri ने भी अपना विचार साझा किया है. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में कौन सी चार टीमें पहुंच सकती हैं.


भारतीय दिग्गज ने फॉक्स क्रिकेट के साथ खास बातचीत करते हुए अपने चार पसंदीदा टीमों का नाम लिया है. शास्त्री के अनुसार इस बार सेमीफाइनल मुकाबले में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पडोसी देश पाकिस्तान पहुंच सकती है. इसके अलावा उन्होंने लीग की कई मजबूत टीमों को दरकिनार किया है. जिसमें न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें शामिल हैं.


 vmp325
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 b0w8eo
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *