श्रीलंका की दूसरी जीत, सुपर-12 में बनाई जगह

श्रीलंका की दूसरी जीत, सुपर-12 में बनाई जगह

मेलबर्न, कुसल मेंडिस Kusal Mendis की अगुआई में श्रीलंका ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. टी20 वर्ल्ड कप के T20 World Cup 2022 एक मुकाबले में श्रीलंका ने गुरुवार को नीदरलैंड को 16 रन से हराया. इसी के साथ टीम ने सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. मौजूदा सीजन में वह पहले राउंड से सुपर-12 में पहुंचने वाली पहली टीम भी है. नीदरलैंड की टीम हारकर भी सुपर-12 से बाहर नहीं हुई है. यह उसकी 3 मैचों में पहली हार है. मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 162 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर बनाया. मेंडिस ने 79 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड की टीम 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह 7 रन बनाकर ऑफ स्पिनर महीश तीक्ष्णा का शिकार हुए. बास डे लीड ने 14 और कॉलिन एकरमैन शून्य रन पर लौटे. टॉप कूपर ने 16 रन बनाए. 72 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद ओपनर बल्लेबाज मैक्‍स ओ डाउड और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने स्कोर को 100 रन तक पहुंचाया. एडवर्ड्स 15 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए.


अंतिम 5 ओवर में बनाने थे 61 रन

नीदरलैंड को मैच जीतने के लिए अंतिम 5 ओवर में 61 रन बनाने थे. लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके.  टिम प्रिंगल 2 और टिम वान डर गग्टेन शून्य पर आउट हुए. डाउड 53 गेंद पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे. 6 चौका और 3 छक्का जड़ा. श्रीलंका की ओर लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके. तीक्ष्णा को भी 2 विकेट मिला.


इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. 36 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और चरित असलंका ने टीम को संभाला. असलंका ने 30 गेंद पर 31 रन बनाए. वहीं मेंडिस ने 44 गेंद पर 79 रन की आक्रामक पारी खेली. 5 चौका और 5 छक्का लगाया. भानुका राजपक्षे ने भी 13 गेंद पर 19 रन का योगदान दिया. पॉल वान मीकेरेन और बास डे लीड ने 2-2 विकेट झटके.


नीदरलैंड और श्रीलंका के 3-3 मैच में 4-4 अंक हैं. लेकिन श्रीलंका टीम अच्छे रनरेट के कारण टॉप पर है. नामीबिया के 2 मैच में 2 जबकि यूएई के 2 मैच में एक भी अंक नहीं हैं. नामीबिया का रनरेट नीदरलैंड से अच्छा है. ऐसे में टीम यूएई से हारेगी तभी सुपर-12 से बाहर होगी. ऐसे में नीदरलैंड की उम्मीद नामीबिया की हार पर टिकी हुई है.


 qtxc41
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 xejvt2
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *