राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS की कार्यकारिणी मंडल की बैठक से इस किन-किन मुद्दों काे लेकर भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव में प्रमुखता से उठा सकती है, इसका संकेत साफ दिखा। यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से जनसंख्या नियंत्रण से लेकर मतांतरण आदि मुद्दों को RSS की ओर से बीच-बीच में उठाया जाता रहा है, वहीं चार दिवसीय कार्यकारिणी मंडल की बैठक के बाद इस पर मोहर लग चुकी है। अब RSS अपनी देशभर में फैली शाखाओं और स्वयंसेवकों के जरिये जनता की नब्ज टटोलने के साथ लोगों को इस मुद्दे पर जागरुक करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। यही कारण है कि दिल्ली पर फिर से काबिज होने के लिए यूपी के प्रयागराज में पहली बार कार्यकारिणी मंडल की बैठक की गई।
इन मुद्दों पर भाजपा का हो सकता है फोकस
– भारत में बढ़ती अनियमित जनसंख्या यानी किसी एक धर्म विशेष की संख्या का तेजी से बढ़ना और हिन्दुओं की जनसंख्या का घटना
– एक सोची समझी रणनीति के तहत किये जा रहे मतांतरण को रोकने के लिए कानून लाना
– रोजगार के लिए गांव से बड़े शहर की ओर हो रहे पलायन को रोकना यानी ग्रामीणों में अपनी पैठ बनाने की योजना
– महिलाओं को फोकस करते हुए मातृशक्ति को बढ़ावा देना और उन्हें सुरक्षा के साथ विशेष अधिकार देना
– युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए विेशेष योजना पर काम करना
– पूर्वोत्तर राज्यों के जनजातीय समुदाय के लोगों में लोगों को मैं भी हिन्दू हूँ के तहत जागरुक करना
RSS कार्ययोजना पर अमल करने के लिए शाखाओं का कर रही विस्तार
2024 तक सभी मंडल शाखा युक्त होंगे
सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कार्यकारिणी मंडल की बैठके के बाद बताया कि वर्ष 2024 के अंत तक हिंदुस्तान के सभी मंडलों में शाखा पहुंचाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि कुछ प्रांतों में यह कार्य चुनिंदा मंडलों में 99 प्रतिशत तक पूरा कर लिया है। चित्तौड़ ,ब्रज व केरल प्रांत में मंडल स्तर तक शाखाएं खुल गई है। सरकार्यवाह ने बताया कि पहले देश में 54382 संघ की शाखाएं थी अब वर्तमान में 61045 शाखाएं लग रही है। साप्ताहिक मिलन में भी 4000 और मासिक संघ मंडली में विगत एक वर्ष में 1800 की बढ़ोतरी हुई है।
देश में तीन हजार निकले शताब्दी विस्तारक
सरकार्यवाह ने बताया कि वर्ष 2025 में संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस निमित्त संघ कार्य के लिए समय देने के लिए देशभर में तीन हजार युवक शताब्दी विस्तारक के नाते निकले हैं। अभी एक हजार शताब्दी विस्तारक और निकलने है।