मथुरा: खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी को बंधक बनाया, मिठाई की दुकान पर छापा मरने गई थी टीम, 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा

मथुरा: खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी को बंधक बनाया, मिठाई की दुकान पर छापा मरने गई थी टीम, 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा

दीपावली आते ही मिलावटी मावा बिकने लगा है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी करते हुए 3 कुंतल मावा जब्त कर लिया। उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया। खाद्य विभाग की टीम द्वारा मिलावट खोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान विरोध का भी सामना करना पड़ा। टीम बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड पर जब यादव मिठाई और बेकरी वाले के यहां छापा मारा तो यहां दुकान स्वामी योगेश यादव और अन्य लोगों ने टीम को बंधक बना लिया। टीम को लीड कर रहे खाद्य अधिकारी गजराज सिंह ने बताया, टीम को बंधक बनाकर दुकान स्वामी और उसके सहयोगियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।


पुलिस ने कराया टीम को मुक्त

बंधक बनाई गई टीम ने किसी तरह पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम को मुक्त कराया। इसके बाद खाद्य अधिकारी गजराज ने योगेश यादव और राजेंद्र यादव के अलावा 10 से 12 लोगों के खिलाफ अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। टीम ने बंधक बनाने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।


आगरा से लाया गया मिलावटी मावा

मथुरा से आगरा की तरफ जाने वाली नेशनल हाईवे पर रैपुराजाट के पास मिलावटी खाद्य पदार्थ की रोकथाम के लिए चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम ने मौके पर आगरा से लाए जा रहे मावा चेक किया। चेक करने पर मावा मिलावटी मिला।


मिलावटी मावा को कराया नष्ट

खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने जब मावा को चेक किया, तो उसमें मिलावट होने का शक हुआ। जिसके बाद टीम ने मावा का सैंपल लिया। 3 कुंतल मावा को जब्त करके नष्ट कर दिया। यह मिलावटी मावा दीपावली पर बनने वाली मिठाइयों के लिए प्रयोग किया जाना था।


बलदेव में छापेमारी की

मिलावटी मावा नष्ट करने के बाद टीम बलदेव इलाके में पहुंची। यहां टीम ने मावा कारखाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शक होने पर सैंपल लिया। इसके बाद टीम दूसरे कारखाने पहुंची, लेकिन टीम के आने की सूचना पर कारखाना संचालक को पहले ही मिल गई। जिसकी वजह से वह कारखाना बंद कर भाग गया।


मिठाई की दुकानों पर मिली गंदगी

​​​​​​बलदेव में कार्रवाई करने के बाद टीम थाना रिफाइनरी क्षेत्र के टाउनशिप इलाके में पहुंची। यहां टीम ने आशा स्वीट सेंटर और दाऊजी मिठाई भंडार पर छापा मारा। टीम को मिठाई की इन दुकानों पर गंदगी मिली। जिसको लेकर दुकान मालिकों को नोटिस दिया है। इसके अलावा मिठाई की जांच के लिए सैंपल भी लिए।


 8bmlwq
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

Leave a Reply

Required fields are marked *