CSA में निकला 15 फीट लंबा अजगर:बकरी को निगलकर धूप में बैठा था

CSA में निकला 15 फीट लंबा अजगर:बकरी को निगलकर धूप में बैठा था

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय CSA यूनिवर्सिटी में 15 फीट लंबे अजगर ने बकरी को निगल लिया। संस्थान के डेरी विभाग के पिछले हिस्से की तरफ आवासीय क्षेत्र में रह रहे लोगों ने अजगर को देखा तो दहशत में आ गए। शोर मचने पर अजगर डेरी विभाग की तरफ चला गया। वन विभाग की टीम ने पकड़ा विभाग के अध्यक्ष डा. वेदप्रकाश ने फौरन वन विभाग के आरएफओ लल्लू सिंह व चिड़ियाघर के प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डा. अनुराग सिंह को सूचना देकर अजगर को रेस्क्यू करने के लिए कहा। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आधा घंटे तक चली मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर चिड़ियाघर के सर्पघर में ले जाकर छोड़ा। लोगों की जुटने लगी भीड़, सीएसए कुलपति डा. डीआर सिंह ने बताया कि संस्थान में अजगर निकलने की सूचना मिली थी। वन विभाग की टीम रेस्क्यू करके ले गई है। सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी। वन विभाग की टीम को पहुंचने में 3 घंटे का वक्त लगा, तब तक आसपास के लोग सांप के डर से सड़कों पर ही रहे।


 dnvuf2
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

Leave a Reply

Required fields are marked *