मेरठ के हस्तिनापुर में मंगलवार सुबह गंगा नदी में नाव डूबने से बड़ा हादसा हो गया। 10 लोग किसी तरह तैरकर बाहर आ गए। वहीं 5 से 6 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। हादसे का पता चलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। PAC के गोताखोर भी भेजे गए हैं। मौके पर DM और SSP भी पहुंच गए हैं।
मेरठ से 45 किमी. दूर हस्तिनापुर के भीमकुंड पुल के पास मंगलवार सुबह 15 से 16 लोग नाव से दूसरी पार जा रहे थे। बताया जा रहा है कि नाव गंगा के तेज बहाव में डूब गई। घटना की सूचना पर SP देहात केशव कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं।
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि बचाव के लिए पुलिस और PAC को लगाया गया है। जो लोग तैरकर बाहर आए हैं उन्होंने बताया कि हम 15 से 16 लोग थे। जिनमें 5 या 6 लोग नहीं मिल रहे। मौके पर हस्तिनापुर, मवाना थाना पुलिस भी पहुंच गई है।
एप्रोच मार्ग टूटा, नाव से पार करते हैं नदी
भीमकुंड गंगा घाट पर पुल का एप्रोच मार्ग टूट गया है। इससे गंगा उस पार जाने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मंगलवार सुबह भी हुआ। हादसे में जो लोग बच गए हैं, उनका कहना है कि एक नाव पर 15-16 लोग कुछ बाइक लेकर सवार हुए। गंगा उस पार जा रहे थे कि बीच में नाव का बैलेंस बिगड़ गया। थोड़ी ही देर में नाव में पानी भरने लगा और नाव डूब गई। किसी तरह 10 लोगों ने तैरकर जान बचाई।
CM ने मामले का संज्ञान लिया
CM योगी आदित्यनाथ ने नाव डूबने के हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही DM, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और NDRF, SDRF की टीम को मौके पर जाकर रेस्क्यू कराने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ नाव हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।