लखनऊ, में CNG पेट्रोल से महंगी हो गई है। पहली बार ऐसा हुआ है जब CNG का रेट पेट्रोल से ज्यादा हो गया है। मौजूदा समय पेट्रोल जहां 96.57 रुपए प्रति लीटर है, वहीं CNG 97 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। CNG दो रुपए और PNG 3.30 रुपए प्रति SCM स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर के दर से बढ़ी है। ऐसे में ओला-ऊबर में सफर के साथ घर के किचन तक का बोझ बढ़ना भी तय है। इससे पहले पराग और अमूल दूध ने भी अपना रेट बढ़ाया था। त्योहार से पहले लगातार महंगाई बढ़ रही है।
जानकारों का कहना है कि रेट बढ़ने के पीछे विश्व स्तर पर आई मंदी है। भारत में 50 फीसदी नेचुरल गैस बाहर से मंगाई जाती है। रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण पूरी दुनिया में नेचुरल गैस के रेट पर असर पड़ रहा है। पिछले 10 महीने में CNG 25 रुपए और PNG 27 रुपए महंगा हुआ है।
58.30 रुपए में मिलेगी PNG
कंपनी ग्रीन गैस लिमिटेड ने पीएनजी में 3.30 रुपए SCM की बढ़ोतरी कर दी है। इस तरह पीएनजी अब 58.30 रुपए में मिलेगी। ग्रीन गैस के प्रवीन का कहना है कि विश्व स्तर पर होने वाले परिवर्तन की वजह से यह रेट बढ़े है। सीएनजी की दरों में इजाफा करना हमारी मजबूरी है। लखनऊ में दिसंबर में सीएनजी की दर 72 रुपए थी। इसमें अग तक 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में पीएनजी भी करीब 27 रुपए महंगी हो चुकी है। दिसंबर में पीएनजी की दर से 30.50 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर थी।