Redmi A1 Plus की पहली सेल आज, सिर्फ 6,999 रु में मिलेगी 30 दिन चलने वाली 5000mAh बैटरी

Redmi A1 Plus की पहली सेल आज, सिर्फ 6,999 रु में मिलेगी 30 दिन चलने वाली 5000mAh बैटरी

रेडमी A1+ के लॉन्च के बाद आज 17 अक्टूबर पहली बार इसे सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. कंपनी के इस बजट स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, और ग्राहक इसे Mi.कॉम, Mi होम और फ्लिपकार्ट के ज़रिए खरीद सकते हैं.

रेडमी ने पिछले हफ्ते नया रेडमी A1+ लॉन्च किया था, और आज इस फोन की पहली सेल रखी गई है. कंपनी के इस बजट स्मार्टफोन को 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, और ग्राहक इसे Mi.कॉम, Mi होम और फ्लिपकार्ट के ज़रिए खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस फोन में कई खासियत दी है. ये फोन लेदर टेक्चर डिज़ाइन के साथ आता है, और इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. रेडमी ने अपने इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 2GB+32GB और 3GB+32GB के साथ पेश किया है.  इसके 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये और 3जीबी+32जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये है.


Redmi A1+  के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.52-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1600 x 720 पिक्सल सपोर्ट के साथ आता है. इसका डिस्पले 400 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आता है. इस फोन में 120Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है, जो कि बजट फोन के हिसाब से काफी ज्यादा है.


प्रोसेसर के तौर पर Redmi A1+ में MediaTek Helio A22 मिलता है, जो कि LPDDR4X RAM कोर्स के साथ आता है. इसमें एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है.  ग्राहकों को ये फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक लाइट ग्रीन और लाइट ब्लू में मिल जाएगा. इसमें टेक्सचर वाला बैक पैनल मौजूद है.


इस फोन को 3GB तक रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी सकता है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W के चार्जर के साथ आती है. कंपना का दावा है कि ये 30 दिन के स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है.


फोन के रियर में डुअल कैमरा है जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गयाा है. इसका प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है जबकि साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस भी है जो कि एक डेप्थ सेंसर है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.


 opeeh4
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *