ब्रिसबेन, मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी और के.एल राहुल व सूर्यकुमार के बल्ले से निकले अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने सोमवार को ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेले गए अपने पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने 54 गेंदों पर 76 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की ओर ले जाने की भरसक कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. वहीं, मैच के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी से खुश नजर आए.
उन्होंने कहा, हमने अच्छी बल्लेबाजी की, अंत में हम 10-15 और जोड़ सकते थे. हम आखिरी ओवर तक बने रहना चाहते थे, जो सूर्या सूर्यकुमार यादव ने किया. यह एक अच्छी पिच थी जहां आप उछाल पर भरोसा कर सकते थे और हमारे बल्लेबाजों ने उसे सही तरीके से खेला. बड़ी बाउंड्री के साथ खेलते हुए आपको होशियार रहना होगा. चौके-छक्के हासिल करना बेहद अहम है, लेकिन एक ओवर में 8-9 जमा करने के लिए सिंगल और टू का हासिल करना भी उतना ही जरूरी है.
रोहित ने आगे कहा, हमने पर्थ के बाद से इस पर ज्यादा ध्यान दिया है. हमें आखिरी ओवरों में सुधार करने की जरूरत है. हमें गेंद के लेंथ और रणनीति बदलने की जरूरत है. कभी-कभी नाकाम होना एक अच्छा विकल्प होता है. कुल मिलाकर यह एक अच्छा मैच था. यह अच्छी पिच थी और उनकी बल्लेबाजी ने हम पर दबाव डाला. डेथ ओवर में शमी को गेंदबाजी कराना हमेशा हमारी योजना थी और आपने देखा कि उन्होंने क्या किया.
भारतीय टीम द्वारा दिए गए 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत शानदार रही. सलामी जोड़ी मिशेल मार्श और कप्तान एरॉन फिंच ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए 41 रन की साझेदारी की. हालांकि, मार्श 35 के स्कोर पर आउट हो गए. गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करते हुए वापस पवेलियन भेज दिया. वहीं, फिंच ने 54 गेंद पर 76 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 7 चौके शामिल हैं.
एक समय क्रीज पर ऐसा लग रहा था, जैसे ऑस्ट्रेलिया ने मैच को अपनी तरफ कर लिया है, लेकिन मोहम्मद शमी के आखिरी ओवर में चार विकेट ने भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों को और खरा कर दिया है. शमी ने आखिरी ओवर में तीन विकेट झटके, जिसमें पैट कमिंस 7, जोश 1 और केन रिचर्डशन 0 का विकेट शामिल है. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
भुवनेश्वर कुमार भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी 2 विकेट चटकाए, जिसमें मिशेल मार्श 35 और ग्लेन मैक्सवेल 23 का विकेट शामिल है. साथ ही अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट झटके. इससे पहले, के एल राहुल 33 गेंद में 57 रन और सूर्यकुमार यादव (33 गेंद में 50 रन की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर सात विकेट पर 186 रन बनाये. टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेला जाएगा.