वेस्टइंडीज और श्रीलंका क्या पहले राउंड से टी20 वर्ल्ड कप से हो जाएंगे बाहर?

वेस्टइंडीज और श्रीलंका क्या पहले राउंड से टी20 वर्ल्ड कप से हो जाएंगे बाहर?

नई दिल्ली, वेस्टइंडीज West Indies ने 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. श्रीलंका की टीम भी एक बार चैंपियन रह चुकी है, लेकिन दोनों ही दिग्गज टीमें मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में T20 World Cup 2022 अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी हैं. मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं और 2 में उलटफेर देखने को मिला. पहले मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को रविवार को हराया था. आज वेस्टइंडीज की टीम स्कॉटलैंड से 42 रन से हार गई. ऐसे में दोनों ही टीमों पर पहले राउंड से ही बाहर होने का खतरा मंडरा है. आइए जानते हैं कि आखिर दोनों टीमें अब किस तरह सुपर-12 में जगह बना सकती हैं.


पहले राउंड की 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में 4 टीमें हैं और सभी को 3-3 मुकाबले खेलने हैं. ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज की टीम अभी दूसरे नंबर पर है. ग्रुप के एक अन्य मैच में जिम्बाब्वे और आयरलैंड का मैच चल रहा है. यह मैच जीतने वाली टीम दूसरे नंबर पर आ जाएगी. वेस्टइंडीज का रनरेट भी माइनस में है. अगर दूसरे मैच में बड़ा अंतर नहीं रहा, तो इस मुकाबले के बाद वेस्टइंडीज की टीम चौथे नंबर पर आ सकती है.


2 मैच और खेलने हैं

वेस्टइंडीज को अभी जिम्बाब्वे और आयरलैंड से भिड़ना है. उसे सुपर-12 में पहुंचने के लिए बचे दोनों मैच जीतने होंगे. दूसरी ओर स्कॉटलैंड की टीम बचे दोनों में से एक भी मैच जीत लेती है, तो उसके सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीद काफी बढ़ जाएगी. आयरलैंड और जिम्बाब्वे का प्रदर्शन भी टी20 में अच्छा रहा है. ऐसे में वेस्टइंडीज के लिए इनके खिलाफ मुकाबला आसान नहीं रहने वाला.


अब ग्रुप-ए की बात करें, तो श्रीलंका की टीम सबसे निचले चाैथे नंबर पर हैं. नामीबिया और नीदरलैंड दोनों ने अपने-अपने पहले मैच जीते हैं. लेकिन रनरेट के आधार पर नामीबिया की टीम पहले स्थान पर है. यूएई की टीम हार के बाद तीसरे स्थान पर है. उसका रनरेट श्रीलंका से अच्छा है. ऐसे में अब श्रीलंका को सुपर-12 में पहुंचने के लिए बचे दोनों मैच जीतने ही होंगे और दूसरे के रिजल्ट पर भी उसे निर्भर रहना होगा


 ph8jz4
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 6rhmm1
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *