नई दिल्ली, क्रिकेट के मैदान पर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल रैंप पर उतरते ही शो-स्टॉपर बन गए. किसी ने सोचा भी नहीं था कि रैंप पर उनका डेब्यू इतना धमाकेदार होगा. अक्सर हम कई मॉडल्स को रैंप पर वॉक करते हुए देखते हैं, लेकिन शुभमन गिल को पहली बार रैंप पर देखकर लग रहा था कि वह किसी भी मायने में सुपरमॉडल से कम नहीं हैं. मैदान के मॉडल शुभमन गिल लैक्मे फैशन वीक में रैंप के मॉडल बने और फैन्स को उनका यह अंदाज खासा पसंद भी आया.
शुभमन गिल लेक्मे फैशन वीक 2022 में हाल ही में शो स्टॉपर बने. इस दौरान उन्हें रैंप पर वॉक भी की. लैक्मे फैशन वीक 2022 का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है. गिल की आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस का FDCI ब्रांड के साथ टाई-अप है. शुभमन गिल गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. ऐसे में इस ब्रांड की रैंप वॉक के लिए शुभमन गिल को चुना गया.
शुभमन गिल का रैंप वॉक करने का यह पहला अनुभव था. इस अनुभव को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. उन्होंने रैंप वॉक से पहले कहा कि मैच से पहले आपके अंदर जो बटरफ्लाई महसूस होती हैं. वे रनवे पर चलने से पहले मुझे महसूस हुईं. इस रैंप वॉक की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी गिल ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. युवराज सिंह, राशिद खान जैसे क्रिकेट दिग्गजों ने शुभमन गिल के इस रैंप वॉक पर अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं.
बता दें कि शुभमन गिल इस बार टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम का हिस्सा नहीं हो हैं, लेकिन उम्मीद है कि वह अगले साल होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जरूर खेलते नजर आएंगे. वह दक्षिण अफ्रीका के साथ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में टीम इंडिया के साथ शामिल थे.