नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी Mamta Banerjee ने सौरव गांगुली Sourav Ganguly का समर्थन किया है. सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी ठोकेंगे. गांगुली कैब के अध्यक्ष पद पर फिर लौटना चाहते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि हमें सौरव गांगुली पर नाज हैं.
सौरव गांगुली करेंगे नई पारी की शुरुआत
सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI के अध्यक्ष पद का कार्यकाल खत्म होने के बाद नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. हाल में खबर आई थी कि भारतीय बोर्ड की मीटिंग में गांगुली की जगह पर बोर्ड अध्यक्ष के लिए पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी के नाम पर सहमति बनी है. हालांकि अभी इसके आधिकारिक होने का इंतजार है. बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने के बाद गांगुली फिर से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन Cricket Association Of Bengal के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे सौरव गांगुली ने 2015 में संभाली थी कैब की कमान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पहले भी बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की कमान संभाल चुके हैं. साल 2015 में गांगुली ने जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बंगाल क्रिकेट का अध्यक्ष पद संभाला था. जब साल 2019 में गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बनें तो उन्होंने इस पद को छोड़ दिया था. फिर वह इस पद के लिए अक्टूबर 2019 के बाद अपनी उम्मीदवारी पेश करेंगे.